दो बलों का सदिश योग उनके सदिश अंतर के लम्बवत् है। इस स्थिति में बल
परस्पर परिमाण में बराबर होंगे
परस्पर परिमाण में बराबर नहीं होंगे
कुछ कहा नहीं जा सकता है
परस्पर बराबर होंगे
यदि $|{\mathop V\limits^ \to _1} + {\mathop V\limits^ \to _2}|\, = \,|{\mathop V\limits^ \to _1} - {\mathop V\limits^ \to _2}|$ तथा ${V_2}$ नियत हैं, तो
यदि $| A + B |=| A |+| B |$ तब $\mathop A\limits^ \to $व $\mathop B\limits^ \to $ के बीच कोण है
सूची$- I$ और सूची$- II$ का मिलान कीजिए।
निचे दिए गए विकल्प में से सही उत्तर चुनिए।
दो सदिशों $P$ तथा $Q$ के परिणामी के अधिकतम तथा न्यूनतम परिमाणों का अनुपात $3:1$ है। निम्न में से कौन सा संबध सही है
निम्न में से कौन से सम्बन्ध दो इकाई सदिशों $\hat{ A }$ व $\hat{ B }$ के लिए सत्य है, यदि $\hat{ A }$ व $\hat{ B }$ परस्पर $\theta$ कोण बनाते है ?