एक ही पदार्थ के समान सतह के दो गोले $A$ और $B$ हैं। $A$ का व्यास $B$ के व्यास का आधा है। यदि इन्हें समान ताप तक गर्म करके ठण्डा होने के लिये समान अवस्था में रखा जाता है, तो
दोनों के ठण्डे होने की दर समान होगी
$A$ के ठण्डे होने की दर $B$ की अपेक्षा चार गुनी होगी
$A$ के ठण्डे होने की दर $B$ की अपेक्षा दो गुनी होगी
$A$ के ठण्डे होने की दर $B$ की अपेक्षा $\frac{1}{4}$ गुनी होगी
एक पात्र में द्रव भरा है जिसे एक कमरे में रखा गया है जिसका ताप ${20^o}C$ है। जब द्रव का ताप ${80^o}C$ है तब यह $60$ कैलोरी/सै की दर से ऊष्मा का क्षय करता है। जब द्रव का ताप $40°C$ हो तब ऊष्मा क्षय की दर ...... कैलोरी/सैकण्ड होगी
द्रव की बूँद का ताप $365K$ से $361\;K$ तक $ 2$ मिनट में गिर जाता है। वह समय ज्ञात कीजिये जिसमें द्रव की बूंद का ताप $344\;K$ से $342K$ तक गिर जाएगा, जबकि कमरे का ताप $293\;K$ है ........सैकण्ड
निम्न में से कौनसा कथन सत्य है
कश्मीर में शीत ऋतुओं में गर्म रहने के लिए मिटटी का एक पात्र “कांगड़ी" का उपयोग किया जाता है. मान लीजिये कि "कांगड़ी" गोलाकार है और इसका पृष्ठ क्षेत्रफल $7 \times 10^{-2} \,m ^2$. इसमे $300 \,g$ कोयले का मिश्रण, लकड़ी और पत्तियाँ है जिनका उष्मीय मान $30 \,kJ / g$ है और $10 \%$ दक्षता के साथ उष्मा प्रदान करती है. "कांगड़ी" के सतह का तापमान $60^{\circ} C$ और कमरे का तापमान $0^{\circ} C$ है. तब तार्किक अनुमान के अनुसार "कांगड़ी" कितने समय तक (घण्टों में) उप्मा प्रदान क्रेगी ? ("कांगड़ी" को आदर्श कृष्णिका मान लीजिए)
एक वस्तु ${50^o}C$ से ${40^o}C$ तक ठन्डा होने में $5$ मिनिट लेती है। इसके अगले $5$ मिनिट में वस्तु का ताप ${33.33^o}C$ हो जाता है। आस पास के वातावरण का ताप ....... $^oC$ है