1. Chemical Reactions and Equations
medium

निम्न कथनों को रासायनिक समीकरण के रूप में परिवर्तित कर उन्हें संतुलित कीजिए।

$(a)$ नाइट्रोजन हाइड्रोजन गैस से संयोग करके अमोनिया बनाता है।

$(b)$ हाइड्रोजन सल्फाइड गैस का वायु में दहन होने पर जल एवं सल्फ़र डाइऑक्साइड बनता है।

$(c)$ ऐलुमिनियम सल्फेट के साथ अभिक्रिया कर बेरियम क्लोराइड, ऐलुमिनियम क्लोराइड एवं बेरियम सल्फेट का अवक्षेप देता है।

$(d)$ पोटैशियम धातु जल के साथ अभिक्रिया करके पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड एवं हाइड्रोजन गैस देती है।

Option A
Option B
Option C
Option D

Solution

$(a)$ $3 H _{2(g)}+ N _{2(g)} \longrightarrow 2 NH _{3(g)}$

$(b)$ $2 H _{2} S _{( g )}+3 O _{2( g )} \longrightarrow 2 H _{2} O _{(l)}+2 SO _{2( g )}$

$(c)$ $3BaC{{l}_{2(aq)}}+A{{l}_{2}}{{\left( S{{O}_{4}} \right)}_{3(aq)}}$ $\to 2AlC{{l}_{3\left( aq \right)}}+3BaS{{O}_{4(s)}}$

$(d)$ $2 K _{(s)}+2 H _{2} O _{(l)} \longrightarrow 2 KOH _{(aq)}+ H _{2(g)}$

Standard 10
Science

Similar Questions

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.