निम्न कथनों को रासायनिक समीकरण के रूप में परिवर्तित कर उन्हें संतुलित कीजिए।

$(a)$ नाइट्रोजन हाइड्रोजन गैस से संयोग करके अमोनिया बनाता है।

$(b)$ हाइड्रोजन सल्फाइड गैस का वायु में दहन होने पर जल एवं सल्फ़र डाइऑक्साइड बनता है।

$(c)$ ऐलुमिनियम सल्फेट के साथ अभिक्रिया कर बेरियम क्लोराइड, ऐलुमिनियम क्लोराइड एवं बेरियम सल्फेट का अवक्षेप देता है।

$(d)$ पोटैशियम धातु जल के साथ अभिक्रिया करके पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड एवं हाइड्रोजन गैस देती है।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

$(a)$ $3 H _{2(g)}+ N _{2(g)} \longrightarrow 2 NH _{3(g)}$

$(b)$ $2 H _{2} S _{( g )}+3 O _{2( g )} \longrightarrow 2 H _{2} O _{(l)}+2 SO _{2( g )}$

$(c)$ $3BaC{{l}_{2(aq)}}+A{{l}_{2}}{{\left( S{{O}_{4}} \right)}_{3(aq)}}$ $\to 2AlC{{l}_{3\left( aq \right)}}+3BaS{{O}_{4(s)}}$

$(d)$ $2 K _{(s)}+2 H _{2} O _{(l)} \longrightarrow 2 KOH _{(aq)}+ H _{2(g)}$

Similar Questions

विस्थापन एवं द्विविस्थापन अभिक्रियाओं में क्या अंतर है? इन अभिक्रियाओं के समीकरण लिखिए।

अवक्षेपण अभिक्रिया से आप क्या समझते हैं? उदाहरण देकर समझाइए।

ऑक्सीजन के योग या ह्यास के आधार पर निम्न पदों की व्याख्या कीजिए। प्रत्येक के लिए दो उदाहरण दीजिए :

$(a)$ उपचयन $(b)$ अपचयन

वायु में जलाने से पहले मैग्नीशियम रिबन को साफ़ क्यों किया जाता है?

निम्न पदों का वर्णन कीजिए तथा प्रत्येक का एक-एक उदाहरण दीजिए:

विकृतगंधिता