- Home
- Standard 11
- Physics
4-1.Newton's Laws of Motion
medium
समान द्रव्यमान $30\, g$ की दो बिलियर्ड-बॉल विभिन्न कोणों पर किसी दढ़ दीवार से $108\, kmph$ की समान चाल से आरेख में दर्शाए अनुसार टकराती है। यदि ये बॉल समान चाल से परावर्तित होती है, तब दीवार द्वारा बॉल $'a'$ और बॉल $'b'$ को दीवार द्वारा प्रदान किए गए आवेगों के परिमाणों का $'X'$ दिशा में अनुपात होगा।

A
$1: 1$
B
$\sqrt{2}: 1$
C
$1: \sqrt{2}$
D
$2: 1$
(JEE MAIN-2021)
Solution
Ball (a) $|\overrightarrow{\Delta p }|=2 mu = J _{1}$
Ball (b) $|\overrightarrow{\Delta p }|=2 mu \cos 45^{\circ}= J _{2}$
$\frac{J_{1}}{J_{2}}=\frac{1}{\cos 45^{\circ}}=\sqrt{2}$
Standard 11
Physics