- Home
- Standard 12
- Physics
समान रूप से आवेशित दो एक समान गेंदें एक दूसरे से कुछ दूरी पर स्थित हैं एवं इनके मध्य एक निश्चित बल कार्यरत् है यदि इन्हें सम्पर्क में लाकर पुन: एक दूसरे से पहले की तुलना में आधी दूरी पर रख दें तो इनके मध्य बल पहले की तुलना में $4.5$ गुना हो जाता है। गेंदों के प्रारम्भिक आवेशों का अनुपात होगा
$2$
$3$
$4$
$6$
Solution

(a) माना गेंदों पर प्रारम्मिक आवेश क्रमश: $Q_1$ तथा $Q_2$ हैं।
प्रारम्भ में : $(i)$
अन्तत: $(ii)$
$F' = \frac{{k\,{{\left( {\frac{{{Q_1} + {Q_2}}}{2}} \right)}^2}}}{{{{\left( {\frac{r}{2}} \right)}^2}}} = \frac{{k{{({Q_1} + {Q_2})}^2}}}{{{r^2}}}$
यह दिया है कि $F' = 4.5\,F$, $\frac{{k\,{{({Q_1} + {Q_2})}^2}}}{{{r^2}}} = 4.5\,k.\frac{{{Q_1}{Q_2}}}{{{r^2}}}$ $==>$ ${({Q_1} + {Q_2})^2} = 4.5\,{Q_1}{Q_2}$ हल करने पर $\frac{{{Q_1}}}{{{Q_2}}} = \frac{2}{1}$