एक गाड़ी का ओडोमीटर क्या मापता है ?
The odometer of an automobile measures the distance covered by an automobile
किसी गाड़ी का चालक $52\, km\, h ^{-1}$ की गति से चल रही कार में ब्रेक लगाता है तथा कार विपरीत दिशा में एकसमान दर से त्वरित होती है। कार $5\, s$ में रूक जाती है। दूसरा चालक $30\, km\, h ^{-1}$ की गति से चलती हुई दूसरी कार पर धीमे-धीमे ब्रेक लगाता है तथा $10\, s$ में रूक जाता है। एक ही ग्राफ़ पेपर पर दोनों कारों के लिए चाल-समय ग्राफ़ आलेखित करें। ब्रेक लगाने के पश्चात् दोनों में से कौन-सी कार अधिक दूरी तक जाएगी ?
$20\, m$ की ऊँचाई से एक गेंद को गिरया जाता है। यदि उसका वेग $10\, m s ^{-2}$ के एकसमान त्वरण की दर से बढता है तो यह किस वेग से धरातल से टकराएगी ? कितने समय पश्चात् वह धरातल से टकराएगी ?
$300\, m$ सीधे रास्ते पर जोसेफ़ जॉगिंग करता हुआ $2\, min 50\, s$ में एक सिरे $A$ से दूसरे सिरे $B$ पर पहुंचता है और घूमकर $1\, min .$ में $100\, m$ पीछे बिंदु $C$ पर पहुँचता है। जोसेफ़ की औसत चाल और औसत वेग क्या होंगे ?
सिरे $A$ से सिरे $C$ तक।
एक वस्तु के द्वारा कुछ दूरी तय की गई। क्या इसका विस्थापन शून्य हो सकता है ? आगर हाँ, तो अपने उत्तर को उदाहरण के द्वारा समझाए
एक बस की गति $5\, s$ में $80\, km\, h ^{-1}$ से घटकर $60\, km \,h ^{-1}$ हो जाती है। बस का त्वरण ज्ञात कीजिए।
Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.