एक गाड़ी का ओडोमीटर क्या मापता है ?
The odometer of an automobile measures the distance covered by an automobile
कोई बस विरामावस्था से चलना प्रारंभ करती है तथा $2$ मिनट तक $0.1\, m s ^{-2}$ के एकसमान त्वरण से चलती है। परिकलन कीजए, $(a)$ प्राप्त की गई चाल तथा $(b)$ तय की गई दूरी।
एक एथलीट वृत्तीय रास्ते, जिसका व्यास $200\, m$ है, का एक चक्कर $40\, s$ में लगाता है। $2\, min\, 20\, s$ के बाद वह कितनी दूरी तय करेगा और उसका विस्थापन क्या होगा ?
एक प्रयोग के दौरान, अंतरिक्षयान से एक सिगनल को पुथ्वी पर पहुँचने में $5$ मिनट का समय लगता है। पृथ्वी पर स्थित स्टेशन से उस अंतरिक्षयान की दूरी क्या है ? (सिग्नल की चाल $=$ प्रकाश की चाल $=$ $\left.3 \times 10^{8}\, m\, s ^{-1}\right)$
$20\, m$ की ऊँचाई से एक गेंद को गिरया जाता है। यदि उसका वेग $10\, m s ^{-2}$ के एकसमान त्वरण की दर से बढता है तो यह किस वेग से धरातल से टकराएगी ? कितने समय पश्चात् वह धरातल से टकराएगी ?
एक किसान $10\, m$ की भुजा वाले एक वर्गाकार खेत की सीमा पर $40\, s$ में चक्कर लगाता है। $2$ मिनिट $20\, s$ के बाद किसान के विस्थापन का परिमाण क्या होगा ?
Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.