क्या होता है जब दानेदार जिंक को $H _{2} SO _{4},$ $HCl ,$ तथा $HNO _{3}$ के तनु विलयनों के साथ अभिकृत किया जाता है। यदि अभिक्रिया संपन्न होती हो तो रासायनिक समीकरण भी लिखिए।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

The reaction of $Zn$ granules with

$(a)$ Dilute $H _{2} SO _{4}$

$Zn ( s )+ H _{2} SO _{4}( aq ) \rightarrow ZnSO _{4}( aq )+ H _{2}( g )$

$(b)$ Dilute $HCl$

$Zn ( s )+2 HCl ( aq ) \rightarrow ZnCl _{2}( aq )+ H _{2}( g )$

$(c)$ Dilute $HNO_3$

Reaction with dilute $HNO _{3}$ is different as compared to other acids because nitric acid is an oxidising agent and it oxidises $H _{2}$ gas evolved to $H _{2} O$.

$4 Zn ( s )+10 HNO _{2}( aq ) \rightarrow 4 Zn \left( NO _{2}\right)_{2}( aq )+5 H _{2} O ( l )+ N _{2} O ( g )$

Similar Questions

आपको कॉपर तथा ऐलुमिनियम से बने दो पात्र दिए गए हैं। आपको तनु $HCl$, तनु $HNO _{3}$, $ZnCl _{2}$ के विलयन तथा $H _{2} O$ भी दिए गए हैं। इनमें से किस पात्र में इन विलयनों को रखा जा सकता है?

निम्नलिखित अभिक्रियाओं में $x$ तथा $y$ के रूप में दिए गए अवयवों/चरों को बताइए-

$(a)$ $Pb \left( NO _{3}\right)_{2}\,(aq)+2 KI ( aq ) \longrightarrow PbI _{2}(x)+2 KNO _{3}( y )$

$(b)$ $Cu ( s )+2 Ag NO _{3}( aq ) \longrightarrow Cu \left( NO _{3}\right)_{2}( aq )+x( s )$

फैरस सल्फेट, जलते हुए गंधक की विशिष्ट से गंध वाली गैस के निकास के साथ अपघटित होता है। इससे संबंधित रासायनिक अभिक्रिया लिखिए तथा अभिक्रिया के प्रकार को पहचानिए।

निम्नलिखित में से कौन-सा एक भौतिक परिवर्तन नहीं है?

निम्नलिखित में से कौन-से परिवर्तन ऊष्माशोषी और कौन-से ऊष्माक्षेपी प्रकृति के हैं?

$(a)$ फैरस सल्फेट का अपघटन

$(b)$ सल्फ्यूरिक अम्ल का तनुकरण

$(c)$ सोडियम हाइड्रोक्साइड का जल में विलीन होना

$(d)$ अमोनियम क्लोराइड का जल में विलीन होना