जब किसी वस्तु को पृथ्वी से जोड़ा जाये तो पृथ्वी से वस्तु की ओर इलेक्ट्रॉन का प्रवाह होता है। इसका तात्पर्य है कि वस्तु

  • A

    अनावेशित रहती है

  • B

    धनावेशित हो जाती है

  • C

    ऋणावेशित हो जाती है

  • D

    कुचालक है

Similar Questions

जब काँच की छड़ को सिल्क से रगड़ा जाता है तो यह

आप किसी धातु के गोले को स्पर्श किए बिना कैसे धनावेशित कर सकते हैं?

यदि किसी पिंड से एक सेकंड में $10^{9}$ इलेक्टॉन किसी अन्य पिंड में स्थानांतरित होते हैं तो $1 \,C$ आवेश के स्थानांतरण में कितना समय लगेगा?

अब ऐसा विश्वास किया जाता है कि स्वयं प्रोटोन एवं न्यूट्रॉन ( जो सामान्य द्रव्य के नाभिकों का निर्माण करते हैं) और अधिक मूल इकाइयों जिन्हें  कवार्क कहते हैं, के बने हैं। प्रत्येक प्रोटोन तथा न्युट्रोन तीन कवाकों से मिलकर बनता है। दो प्रकार के कवार्क होते हैं : 'अप' कवार्क ( $u$ द्वार निर्दिष्ट) जिन पर $+(2 / 3) e$ आवेश तथा 'डाउन' कवार्क ( $d$ द्वारा निर्दिष्ट) जिन पर $(-1 / 3)$ आवेश होता है, इलेक्ट्रॉन से मिलकर सामान्य द्रब्य बनाते हैं। (कुछ अन्य प्रकार के कवार्क भी पाए गए हैं जो भिन्न असामान्य प्रकार का द्रव्य बनाते हैं।) प्रोटॉन तथा न्यूट्रोन के संभावित कवार्क संघटन सुझाइए।

$\alpha $ - कण पर आवेश है