किसी वान डे ग्राफ के प्रकार के जनित्र में एक गोलीय धातु कोश $15 \times 10^{6} V$ का एक इलेक्ट्रोड बनाना है। इलेक्ट्रोड के परिवेश की गैस की परावैध्यूत सामथ्य $5 \times 10^{7} V m ^{-1}$ है। गोलीय कोश की आवश्यक न्यूनतम त्रिज्या क्या है? (इस अभ्यास से आपको यह ज्ञान होगा कि एक छोटे गोलीय कोश से आप स्थिरवैध्यूत जनित्र, जिसमें उच्च विभव प्राप्त करने के लिए कम आवेश की आवश्यकता होती है, नहीं बना सकते।)
According to Gauss's law, the electric field between a sphere and a shell is determined by the charge $q_{1}$ on small sphere. Hence, the potential difference, $V$, between the sphere and the shell is independent of charge $q_{2}$. For positive charge $q_{1}$, potential difference $V$ is always positive.
किसी पिण्ड पर $ - 80\mu C$ आवेश है। इस पर अतिरिक्त इलेक्ट्रॉनों की संख्या है
पृथक्-पृथक् डोरियों से क्रमांक $1$ से $5$ तक अंकित गेंद लटकायी जाती हैं। युग्म $(1, 2)$, $(2, 4)$ तथा $(4, 1)$ परस्पर वैद्युत स्थैतिक आकर्षण बल दर्शाते हैं जबकि युग्म $(2, 3)$ और $(4, 5)$ प्रतिकर्षण दर्शाते हैं, तो गेंद क्रमांक $1$ होना चाहिये
जब किसी वस्तु को पृथ्वी से जोड़ा जाये तो पृथ्वी से वस्तु की ओर इलेक्ट्रॉन का प्रवाह होता है। इसका तात्पर्य है कि वस्तु
ऊन से रगड़े जाने पर कोई पॉलीथीन का टुकड़ा $3 \times 10^{-7} C$ के ऋणावेश से आवेशित पाया गया।
$(a)$ स्थानांतरित (किस पदार्थ से किस पदार्थ में) इलेक्ट्रोंनों की संख्या आकलित कीजिए।
$(b)$ क्या ऊन से पॉलीथीन में संहति का स्थानांतरण भी होता है?
विद्युत आवेश की एकसमान गति से उत्पन होता है