- Home
- Standard 12
- Physics
1. Electric Charges and Fields
hard
एक काँच की छड़ सिल्क से रगड़कर गोल्ड लीफ इलेक्ट्रॉस्कोप को आवेशित करने के काम आती है। तथा गोल्ड लीफ इलेक्ट्रोस्कोप की पत्तियाँ फैल जाती हैं। इस आवेशित इलेक्ट्रोस्कोप पर $X$-किरणें थोड़े समय के लिये आपतित की जाये तो
A
पत्तियों का फैलना प्रभावित नहीं होगा
B
पत्तियाँ और फैल जायेंगी
C
पत्तियाँ पास आ जायेंगी
D
पत्तियाँ गल जायेंगी
Solution
कांच की छड़ पर धनावेश है अत: स्वर्ण पत्तियों पर भी धनावेश होगा। $X$-किरणों के कारण पत्तियों से इलेक्ट्रॉनों का उत्सर्जन होगा जिससे वे और धनावेशित होकर फैल जायेंगी।
Standard 12
Physics