एक काँच की छड़ सिल्क से रगड़कर गोल्ड लीफ इलेक्ट्रॉस्कोप को आवेशित करने के काम आती है। तथा गोल्ड लीफ इलेक्ट्रोस्कोप की पत्तियाँ फैल जाती हैं। इस आवेशित इलेक्ट्रोस्कोप पर $X$-किरणें थोड़े समय के लिये आपतित की जाये तो
पत्तियों का फैलना प्रभावित नहीं होगा
पत्तियाँ और फैल जायेंगी
पत्तियाँ पास आ जायेंगी
पत्तियाँ गल जायेंगी
यदि किसी पिंड से एक सेकंड में $10^{9}$ इलेक्टॉन किसी अन्य पिंड में स्थानांतरित होते हैं तो $1 \,C$ आवेश के स्थानांतरण में कितना समय लगेगा?
किसी पिण्ड पर $ - 80\mu C$ आवेश है। इस पर अतिरिक्त इलेक्ट्रॉनों की संख्या है
एक धातु के गोले $A$ को धनावेश दिया जाता है जबकि दूसरे अन्य एकसमान धातु के गोले को उतना ही ऋणावेश दिया जाता है दोनों के द्रव्यमान समान हैं तो
जब किसी वस्तु को पृथ्वी से जोड़ा जाये तो पृथ्वी से वस्तु की ओर इलेक्ट्रॉन का प्रवाह होता है। इसका तात्पर्य है कि वस्तु
एक कूलॉम आवेश में इलेक्ट्रॉनों की संख्या का मान होगा