जब कैथोड किरणें (उच्च विभव $10\, kV$​ पर) बहुत अधिक परमाणु-भार वाले ऐनोड से टकराती हैं तो प्राप्त होती हैं

  • A

    धनात्मक किरणें

  • B

    $X-$ किरणें

  • C

    $\gamma$-किरणें

  • D

    कैनाल किरणें

Similar Questions

दो समान्तर प्लेटों के मध्य स्थित $1.125 \times {10^{ - 6}}N/m$ के विद्युत क्षेत्र में एक इलेक्ट्रॉन पुंज गतिमान है। यदि $3 \times {10^{ - 10}}T$ का एक चुम्बकीय क्षेत्र आरोपित किया जाये तो इलेक्ट्रॉन विक्षेपित नहीं होते इलेक्ट्रॉन का वेग ............ $m/s$ होगा

$1$ मीटर लम्बी छड़ी $2.7 \times {10^8}m{s^{ - 1}}$ के वेग से गतिमान है। छड़ी की अभासी लम्बाई ........... $m$ है (जहाँ$c = 3 \times {10^8}$ मी/सै)

उत्सर्जित कैथोड किरणों की गतिज ऊर्जा निर्भर करती है

किसी इलेक्ट्रॉन गन में नियंत्रण ग्रिड को कैथोड के सापेक्ष ऋणात्मक विभव प्रदान किया गया है

किसी इलेक्ट्रॉन गन में, इलेक्ट्रॉन  $ V$ ​ विभव से त्वरित किये जाते हैं। यदि इलेक्ट्रॉन का आवेश $ e$  एवं द्रव्यमान $ m $ है तो इन इलेक्ट्रॉनों का अधिकतम वेग होगा