जब इलेक्ट्रॉन का पुँज वैद्युत क्षेत्र से गुजरता है तब उसकी गतिज ऊर्जा बढ़ जाती है। यदि यही पुँज चुम्बकीय क्षेत्र में से गुजरे तब

  • A

    इनकी ऊर्जा बढ़ती है

  • B

     इनका संवेग बढता है

  • C

    स्थितिज ऊर्जा बढती है

  • D

    ऊर्जा और संवेग दोनों ही अपरिवर्तित रहते हैं

Similar Questions

उत्सर्जित कैथोड किरणों की गतिज ऊर्जा निर्भर करती है

इलेक्ट्रॉन व $\alpha $ कण को विराम से $100 V$​ विभवान्तर द्वारा त्वरित करने पर उनके संवेगों का अनुपात होगा

जब कैथोड किरणें एक धातु की प्लेट से टकराती हैं, तो वह गर्म हो जाती है

कैथोड किरणें एवं कैनाल किरणें एक विसर्जन नलिका में उत्पन्न  होती हैं, एक ही दिशा में विक्षेपित होंगी यदि

निम्न में से कौनसा कैथोड किरण का गुण नहीं है

  • [AIPMT 2002]