- Home
- Standard 12
- Physics
11.Dual Nature of Radiation and matter
easy
जब इलेक्ट्रॉन का पुँज वैद्युत क्षेत्र से गुजरता है तब उसकी गतिज ऊर्जा बढ़ जाती है। यदि यही पुँज चुम्बकीय क्षेत्र में से गुजरे तब
A
इनकी ऊर्जा बढ़ती है
B
इनका संवेग बढता है
C
स्थितिज ऊर्जा बढती है
D
ऊर्जा और संवेग दोनों ही अपरिवर्तित रहते हैं
Solution
जब इलेक्ट्रॉन चुम्बकीय क्षेत्र में लम्बव्त प्रवेश करता है, तो इसकी चाल नियत रहती है, अत: ऊर्जा $\left( {\frac{1}{2}m{v^2}} \right)$ एवं संवेग $(mv)$ का परिमाण नियत रहते हैं।
Standard 12
Physics