पानी पर दाब बढ़ाए तो यह उबलेगा $100°C$ से
कम ताप पर
समान ताप पर
उच्चताप पर
क्रांतिक ताप पर
$101^{\circ} \,F$ ताप ज्वर से पीड़ित किसी बच्चे को एन्टीपायरिन (ज्वर कम करने की दवा ) दी गई जिसके कारण उसके शरीर से पसीने के वाष्पन की दर में वृद्ध हो गई। यदि $20$ मिनट में ज्वर $98^{\circ}\, F$ तक गिर जाता है तो दवा द्वारा होने वाले अतिरिक्त वाष्पन की औसत दर क्या है ? यह मानिए कि ऊष्मा ह्यस का एकमात्र उपाय वाष्पन ही है। बच्चे का द्रव्यमान $30\, kg$ है। मानव शरीर की विशिष्ट ऊष्मा धारिता जल की विशिष्ट ऊष्मा धारिता के लगभग बराबर है तथा उस ताप पर जल के वाष्पन की गुप्त ऊष्मा $580\, cal\, g ^{-1}$ है।
आग बुझाने का कार्य निम्न में से किसके द्वारा अधिक प्रभावी ढ़ग से किया जाएगा
$4°C$ पर स्थित एक $3.5\, kg$ की एक स्थिर वस्तु को $2000\, m$ की ऊँचाई से एक $0°C$ पर स्थित हिम पर्वत पर गिराया जाता है। यदि हिम खण्ड से टकराने से ठीक पूर्व वस्तु का ताप $0°C$ हो एवं वस्तु टकराने के तुरन्त बाद विराम में आ जाती है। तब वस्तु द्वारा कितनी बर्फ पिघला दी जाएगी $(g = 10\,m/{s^2})$ एवं (बर्फ की गुप्त ऊष्मा $ = 3.5 \times {10^5}\,joule/\sec $)
दो समान द्रव्यमान के भिन्न द्रव्यों को समरूप बर्तनों में रख कर प्रशीतक में रखा जाता है। यह प्रशीतक दोनों बर्तनों से समान दर से ऊष्मा को निकलता है जिसके कारण दोनों द्रव्य ठोस में परिवर्तित होते हैं | नीचे दिया हुआ आरेख दोनों द्रव्यों के तापमान $T$ में होने वाले परिवर्तन को समय $t$ के सापेक्ष दर्शाता है | यदि द्रव्य (ठोस) अवस्था में दोनों पदार्थों की विशिष्ट ऊष्मा क्रमशः $C_{L 1}\left(C_{S 1}\right)$ एवं $C_{L 2}\left(C_{S 2}\right)$ है, तो सही विकल्प का चयन करें ।
बर्फ के टुकड़े पर दाब बढ़ाकर