$-10^{\circ} C$ तापमान के $M _{1}$ ग्राम बर्फ (विशिष्ट ऊष्मा $=0.5 \,cal\, g ^{-10}\, C ^{-1}$ ) को, $50^{\circ} C$ तापमान के $M _{2}$ ग्राम जल में डालने पर, पूरी बर्फ पिघल जाती है और जल का तापमान $0^{\circ} C$ हो जाता है, तो बर्फ की गुप्त ऊष्मा का मान $cal \, g ^{-1}$ में है। 

  • [JEE MAIN 2019]
  • A

    $\frac{{50{M_2}}}{{{M_1}}} - 5$

  • B

    $\frac{{5{M_2}}}{{{M_1}}} - 5$

  • C

    $\frac{{50{M_2}}}{{{M_1}}}$

  • D

    $\frac{{5{M_1}}}{{{M_2}}} - 50$

Similar Questions

किसी पदार्थ की वाष्पन की गुप्त ऊष्मा सदैव

एक निश्चित समांगी पदार्थ के प्रतिदर्श (sample) को एकसमान दर से ऊष्मा प्रदान की जाती है। इसके ताप को समय के साथ ग्राफ मे प्रदर्शित किया गया है। निम्न मे से कौनसा निष्कर्ष सही है

दिये गये ग्राफ में $1\, kg$ पदार्थ के तापक्रम $(T)$ का परिवर्तन दी गयी ऊष्मा $(H)$ के साथ दिखाया है। बिन्दु $O$ पर पदार्थ ठोस अवस्था में है, तब

कोई भी द्रव तभी उबलता है जबकि उसका बाष्प दाब

$CO _{2}$ के $P - T$ प्रावस्था आरेख पर आधारित निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए

$(a)$ किस ताप व दाब पर $CO _{2}$ की ठोस, द्रव तथा वाष्प प्रावस्थाएँ साम्य में सहवर्ती हो सकती हैं ?

$(b)$ $CO _{2}$ के गलनांक तथा क्वथनांक पर दाब में कमी का क्या प्रभाव पड़ता है ?

$(c)$ $CO _{2}$ के लिए क्रांतिक ताप तथा दाब क्या हैं? इनका क्या महत्त्व है ?

$(d)$ $(a)$ $-70^{\circ} C$ ताप व $1\, atm$ दाब,

$(b)$ $-60^{\circ} C$ ताप व $10\, atm$ दाब,

$(c)$ $15^{\circ} C$ ताप व $56\, atm$ दाब पर $CO _{2}$ ठोस, द्रव अथवा गैस में से किस अवस्था में होती है ?