- Home
- Standard 11
- Physics
10-1.Thermometry, Thermal Expansion and Calorimetry
medium
निम्न चित्र में शुद्ध मोम (पदार्थ) के शीतलन वक्र को दर्शाया गया है। यह $A$ से $B$ तक ठंडा होता है एवं $BD$ के अनुदिश जम जाता है। यदि द्रवित मोम की गुप्त ऊष्मा एवं विशिष्ट ऊष्मा क्रमश: $L$ व $C$ हो तब अनुपात $L/C$ है

A
$40$
B
$80$
C
$100$
D
$20$
Solution
माना प्रति मिनट प्रदाय ऊष्मा की मात्रा $Q$ है।
तब $2$ मिनट में प्रदाय ऊष्मा की मात्रा $ = mC(90 – 80)$
$4$ मिनट में प्रदाय ऊष्मा $ = 2m\,C(90 – 80)$
$2m\,C(90 – 80) = m\,L$ $⇒$ $\frac{L}{C} = 20$
Standard 11
Physics