निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?

  • [NEET 2022]
  • A

    $C _{2}$ अणु में दो समभ्रंश $\pi$ आण्विक कक्षकों में चार इलेक्ट्रॉन होते हैं।

  • B

    $H _{2}^{+}$आयन में एक इलेक्ट्रॉन होता है।

  • C

    $O _{2}^{+}$आयन प्रतिचुंबकीय होता है।

  • D

    $O _{2}^{+}, O _{2}, O _{2}^{-}$और $O _{2}^{2-}$ के आबंध क्रम क्रमशः $2.5,2,1.5$ और $1$ हैं।

Similar Questions

अणु, जिसके संकरित $MO$ में केन्द्रीय परमाणु के मात्र एव $d$-कक्षक सम्मिलित हैं, है

  • [JEE MAIN 2020]

$CaC _{2}$ के $C _{2}^{2-}$ आयन में आबन्धों की संख्या एवं प्रकार निम्न कौनसी है ?

  • [JEE MAIN 2014]

द्वि-परमाणुक अणुओं के दो $2 p_z$ कक्षकों के अतिव्यापन के द्वारा बने आण्विक कक्षकों के बारे में सही कथन है (हैं)

$(A)$ $\sigma$ कक्षक के कुल दो नोडल तल (nodal planes) है।

$(B)$ आण्विक अक्ष अन्तर्विष्ट $x z$-तल में $\sigma^*$ कक्षक का एक नोड है।

$(C)$ $\pi$ कक्षक में एक नोड उस तल में है जो कि आण्विक अक्ष के लम्बवत है और अणु के केंद्र से गुजरता है।

$(D)$ आण्विक अक्ष अन्तर्विष्ट $x y$-तल में $\pi^*$ कक्षक का एक नोड है।

  • [IIT 2022]

निम्नलिखित में से कौनसा अणु अनुचुम्बकीय है

अणु कक्षक सिद्धान्त के अनुसार, ${C_2}$ अणु में आबन्ध कोटि है