इन अभिक्रियाओं के लिए समीकरण लिखिए:
$(i)$ भाप के साथ आयरन।
$(ii)$ जल के साथ कैल्सियम तथा पोटेशियम।
$(i)$ $\underset{Iron}{\mathop{3F{{e}_{(s)}}}}\,\,+\,\underset{Steam}{\mathop{4{{H}_{2}}{{O}_{(g)}}}}\,\,\to \,\underset{Iron\,(II,III)\,oxide}{\mathop{F{{e}_{3}}{{O}_{4(aq)}}}}\,\,+\underset{Hydrogen}{\mathop{\,4{{H}_{2(g)}}}}\,$
$(ii)$ $C{{a}_{(s)}}+2{{H}_{2}}{{O}_{(l)}}\to Ca{{(OH)}_{2(aq)}}$ $+{{H}_{2(g)}}+\text{ Heat }$
$(iii)$$\underset{\begin{smallmatrix}
\text{Calcium}\,\text{/} \\
\text{Potassium}
\end{smallmatrix}}{\mathop{2{{K}_{(s)}}}}\,+\underset{water}{\mathop{2{{H}_{2}}{{O}_{(l)}}}}\,\to \underset{\begin{smallmatrix}
\text{Calcium Hydroxide /} \\
\text{Potassium hydroxide}
\end{smallmatrix}}{\mathop{2KO{{H}_{(aq)}}}}\,+\underset{Hydrogen}{\mathop{{{H}_{2(g)}}}}\,+\text{ Heat }$
दो धातुओं के नाम बताइए जो प्रकृति में मुक्त अवस्था में पाई जाती हैं।
प्रत्यूष ने सल्फर चूर्ण को स्पैचुला में लेकर उसे गर्म किया। चित्र के अनुसार एक परखनली को उलटा करके उसने उत्सर्जित गैस को एकत्र किया
$(a)$ गैस की क्रिया क्या होगी
$(i)$ सूखे लिटमस पत्र पर?
$(ii)$ आर्द्र लिटमस पत्र पर?
$(b)$ ऊपर की अभिक्रियाओं के लिए संतुलित रासायनिक अभिक्रिया लिखिए।
लोहे को जंग से बचाने के लिए दो तरीके बताइए।
ऐसी धातु का उदाहरण दीजिए जो
$(i)$ कमरे के ताप पर द्रव होती है।
$(ii)$ चाकू से आसानी से काटा जा सकता है।
$(iii)$ ऊष्मा की सबसे अच्छी चालक होती है।
$(iv)$ ऊष्मा की कुचालक होती है।
निम्न में कौन सा युगल विस्थापन अभिक्रिया प्रदशित करता है :