इन अभिक्रियाओं के लिए समीकरण लिखिए:
$(i)$ भाप के साथ आयरन।
$(ii)$ जल के साथ कैल्सियम तथा पोटेशियम।
$(i)$ $\underset{Iron}{\mathop{3F{{e}_{(s)}}}}\,\,+\,\underset{Steam}{\mathop{4{{H}_{2}}{{O}_{(g)}}}}\,\,\to \,\underset{Iron\,(II,III)\,oxide}{\mathop{F{{e}_{3}}{{O}_{4(aq)}}}}\,\,+\underset{Hydrogen}{\mathop{\,4{{H}_{2(g)}}}}\,$
$(ii)$ $C{{a}_{(s)}}+2{{H}_{2}}{{O}_{(l)}}\to Ca{{(OH)}_{2(aq)}}$ $+{{H}_{2(g)}}+\text{ Heat }$
$(iii)$$\underset{\begin{smallmatrix}
\text{Calcium}\,\text{/} \\
\text{Potassium}
\end{smallmatrix}}{\mathop{2{{K}_{(s)}}}}\,+\underset{water}{\mathop{2{{H}_{2}}{{O}_{(l)}}}}\,\to \underset{\begin{smallmatrix}
\text{Calcium Hydroxide /} \\
\text{Potassium hydroxide}
\end{smallmatrix}}{\mathop{2KO{{H}_{(aq)}}}}\,+\underset{Hydrogen}{\mathop{{{H}_{2(g)}}}}\,+\text{ Heat }$
$(i)$ सोडियम, ऑक्सीजन एवं मैग्नीशियम के लिए इलेक्ट्रॉन-बिंदु संरचना लिखिए।
$(ii)$ इलेक्ट्रॉन के स्थानांतरण के द्वारा $Na _{2} O$ एवं $MgO$ का निर्माण दर्शाइए।
$(iii)$ इन यौगिकों में कौन से आयन उपस्थित हैं?
अभिक्रियाशील धातु को तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल में डाला जाता है तो कौन सी गैस निकलती है? आयरन के साथ तनु $H _{2} SO _{4}$ की रासायनिक अभिक्रिया लिखिए।
रासायनिक गुणधर्मों के आधार पर धातुओं एवं अधातुओं में विभेद कीजिए।
दो धातुओं के नाम बताइए जो प्रकृति में मुक्त अवस्था में पाई जाती हैं।
एक व्यक्ति प्रत्येक घर में सुनार बनकर जाता है। उसने पुराने एवं मलीन सोने के आभूषणों में पहले जैसी चमक पैदा करने का ढोंग रचाया। कोई संदेह किए बिना ही एक महिला अपने सोने के कंगन उसे देती है जिसे वह एक विशेष विलयन में डाल देता है। कंगन नए की तरह चमकने लगते हैं लेकिन उनका वजन अत्यंत कम हो जाता है। वह महिला बहुत दुखी होती है तथा तर्क-वितर्क के पश्चात उस व्यक्ति को झुकना पड़ता है। एक जासूस की तरह क्या आप उस विलयन की प्रकृति के बारे में बता सकते हैं।