एक $ac$ स्रोत से जुडे़ $LCR$ परिपथ का कौन सा अवयव ऊर्जा व्यय करता है
$L$
$R$
$C$
उपरोक्त सभी
एक प्रत्यावर्ती वोल्टेज $\mathrm{V}(\mathrm{t})=220 \sin 100 \pi \mathrm{t}$ वोल्ट को $50 \Omega$ के शुद्ध प्रतिरोधक लोड से जोड़ा गया है। धारा के अर्द्ध शिखर मान तक बढ़ने में लगा समय है :
प्रत्यावर्ती धारा परिपथ में सामान्यत:
एक $ac$ परिपथ में वोल्टेज एवं धारा के बीच कलान्तर $\pi /4$ है यदि आवृत्ति $50\, Hz$ है तब यह कलान्तर निम्न मे से किस समयान्तर के तुल्य है
यदि $i = {t^2}$ ;$0 < t < T$ तब धारा का $r.m.s$ मान है
एक परिवर्ती धारा $i = {i_1}\cos \,\omega \,t + {i_2}\sin \omega \,t$के लिये वर्ग माघ्य मूल धारा होगी