डाइबोरेन के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?

  • [NEET 2022]
  • A

    सिरे वाले चार $B - H$ आबंध द्विकेंद्रीय द्विइलेक्ट्रॉन आबंध होते हैं।

  • B

    सिरे वाले चार हाइड्रोजन परमाणु और दो बोरॉन परमाणु एक ही तल में होते हैं।

  • C

    दोनों बोरॉन परमाणु $s p^{2}$ संकरित होते हैं।

  • D

    इसमें दो त्रिकेंद्रीय-द्विइलेक्ट्रॉन आबंध होते हैं।

Similar Questions

निम्नलिखित में से कौन सबसे कठोर पदार्थ है

निम्न में से कौनसा यौगिक प्रबल अम्लीय है        

$BF _{3}$ में तथा $BF _{4}^{-}$ में बंध लंबाई क्रमश: $130 \,pm$ तथा $143\, pm$ होने के कारण बताइए।

समूह $13$ का एक तत्व $'X '$ क्लोरीन गैस के साथ अभिक्रिया करके एक यौगिक $XCl _{3}$ बनाता है। $XCl _{3}$ न्यून-इलेक्ट्रॉन है तथा अमोनिया से आसानी से अभिक्रिया करके $Cl _{3} X \leftarrow NH _{3}$ योगोत्पाद बनाता है; जबकि, $XCl _{3}$ द्वितयित नहीं होता है। $X$ है।

  • [JEE MAIN 2018]

$Al$ की तुलना में $Ga$ की कम परमाण्वीय त्रिज्या को आप कैसे समझाएंगे ?