निम्न में से कौन सा कथन एक पुनरूक्ति है ?
$\sim(p \vee \sim q) \rightarrow p \vee q$
$\sim(p \wedge \sim q) \rightarrow p \vee q$
$\sim(p \vee \sim q) \rightarrow p \wedge q$
$p \vee(\sim q) \rightarrow p \wedge q$
यदि $p, q$ व $r$ तीन कथन है, तब दिए गए विकल्पों में से $p, q$ व $r$ के कौन से सत्य मान $\{(p \vee q) \wedge((\sim p) \vee r)\} \rightarrow((\sim q) \vee r)$ को असत्य ($F$) बनाते है?
निम्न कथनों का विचार कीजिए :
$P$ : रामू बुद्धिमान है
$Q$ : रामू धनी है
$R$ : रामू ईमानदार नहीं है
कथन "रामू बुद्धिमान तथा ईमानदार है यदि और केवल यदि रामू धनी नहीं है" के निषेधन को किस से व्यक्त कर सकते हैं ?
माना $\Delta, \nabla \in\{\wedge, \vee\}$ इस प्रकार है कि $p \nabla q$ $\Rightarrow(( p \Delta q ) \nabla r )$ पुनरूक्ति है। तब (p $\nabla q ) \Delta r$ किस के तार्किक तुल्य है :
बूले के व्यंजक (Boolean expression) $p \vee(\sim p \wedge q )$ का निषेधन (Negation) निम्न में से किसके तुल्य है ?
कौनसा वेन आरेख कथन“ सभी मातायें औरत हैं” की सत्यता को दर्शाता है। ($M$ सभी माताओं का समुच्चय, $W$ सभी औरतों का समुच्चय)