निम्न में से कौनसा वेग-समय ग्राफ एकसमान गति को प्रदर्शित करता है
(a)वेग-समय ग्राफ का ढाल त्वरण दर्शाता है। (a) ग्राफ के लिये ढाल शून्य है। अत: $a = 0$ अर्थात् एक समान गति है।
$x-$ अक्ष पर किसी कण का समय $t$ के संद्भ में निर्धारित स्थान $x,$ समीकरण $x=9 t ^{2}- t ^{3}$ द्वारा व्यक्त किया जा सकता है, जबकि $x$ मी में तथा $t$ सेकेण्ड में है। $+x$ दिशा में कण का स्थान ($m$) क्या होगा, जब उसकी चाल उच्चतम होगी ?
किसी निश्चित दिशा के अनुदिश चल रहे किसी कण का चाल-समय ग्राफ चित्र में दिखाया गया है । कण द्वारा
$t=2 \,s$ से $6 \,s$ के बीच तय की गई दूरी ज्ञात कीजिए $t=2 \,s$ से $6 \,s$ में दिए गए अंतरालों की अवधि में कण की औसत चाल क्या है ?
किसी कण की समय के साथ स्थिति $\mathrm{x}=\left(5 \mathrm{t}^2-4 \mathrm{t}+5\right) \mathrm{m}$ द्वारा दी गई है। समय $\mathrm{t}=2 \mathrm{~s}$ पर, कण के वेग का परिमाण होगा$………..ms^{-1}$
किसी कण का विस्थापन, समय के साथ संबंध $x = \frac{k}{b}\,[1 – {e^{ – bt}}]$ के अनुसार परिवर्ती है, तो कण का वेग है
एक गतिमान वस्तु का $v – t$ ग्राफ निम्न चित्र में प्रदर्शित है। प्रथम $10$ सैकण्ड के दौरान वस्तु का औसत वेग है
Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.