नीचे दी गयी अभिक्रिया के संबंध में कौन सा कथन असत्य है?
$2 PbO ( s )+ C ( s ) \rightarrow 2 Pb ( s )+ CO _{2}( g )$
$(a)$ सीसा अपचयित हो रहा है।
$(b)$ कार्बन डाइऑक्साइड उपचयित हो रहा है।
$(c)$ कार्बन उपचयित हो रहा है।
$(d)$ लेड ऑक्साइड अपचयित हो रहा है।
$(a)$ एवं $(b)$
$(a)$ एवं $(c)$
$(a)$, $(b)$ एवं $(c)$
सभी
निम्न अभिक्रियाओं के लिए सतुंलित रासायनिक समीकरण लिखिए एवं प्रत्येक अभिक्रिया का प्रकार बताइए।
$(a)$ पोटेशियम ब्रोमाइड $( aq )+$ बेरियम आयोडाइड $( aq ) \rightarrow$ पोटैशियम आयोडाइड (aq) $+$ बेरियम ब्रोमाइड
$(b)$ जिंक कार्बोनेट(s) $\longrightarrow$ जिंक ऑक्साइड (s) $+$ कार्बन डाइऑक्साइड (g)
$(c)$ हाइड्रोजन(g) $+$ क्लोरीन (g) $\rightarrow$ हाइड्रोजन क्लोराइड (g)
$(d)$ मैग्नीशियम(s) $+$ हाइड्रोक्लोरिक अम्ल(aq) $\rightarrow$ मैग्नीशियम क्लोराइड(aq) $+$ हाइड्रोजन
किसी पदार्थ $'X'$ के विलयन का उपयोग सफ़ेदी करने के लिए होता है।
$(i)$ पदार्थ $'X'$ का नाम तथा इसका सूत्र लिखिए।
$(ii)$ ऊपर $(i)$ में लिखे पदार्थ $'X'$ की जल के साथ अभिक्रिया लिखिए।
ऑक्सीजन के योग या ह्यास के आधार पर निम्न पदों की व्याख्या कीजिए। प्रत्येक के लिए दो उदाहरण दीजिए :
$(a)$ उपचयन $(b)$ अपचयन
निम्न पदों का वर्णन कीजिए तथा प्रत्येक का एक-एक उदाहरण दीजिए:
विकृतगंधिता
सिल्वर के शोधन में, सिल्वर नाइट्रेट के विलयन से सिल्वर प्राप्त करने के लिए कॉपर धातु द्वारा विस्थापन किया जाता है। इस प्रक्रिया के लिए अभिक्रिया लिखिए।