नीचे दी गयी अभिक्रिया के संबंध में कौन सा कथन असत्य है?
$2 PbO ( s )+ C ( s ) \rightarrow 2 Pb ( s )+ CO _{2}( g )$
$(a)$ सीसा अपचयित हो रहा है।
$(b)$ कार्बन डाइऑक्साइड उपचयित हो रहा है।
$(c)$ कार्बन उपचयित हो रहा है।
$(d)$ लेड ऑक्साइड अपचयित हो रहा है।
$(a)$ एवं $(b)$
$(a)$ एवं $(c)$
$(a)$, $(b)$ एवं $(c)$
सभी
वियोजन अभिक्रिया को संयोजन अभिक्रिया के विपरीत क्यों कहा जाता है? इन अभिक्रियाओं के लिए समीकरण लिखिए।
ऊष्माक्षेपी एवं ऊष्माशोषी अभिक्रिया का क्या अर्थ है? उदाहरण दीजिए।
निम्न पदों का वर्णन कीजिए तथा प्रत्येक का एक-एक उदाहरण दीजिए:
विकृतगंधिता
अवक्षेपण अभिक्रिया से आप क्या समझते हैं? उदाहरण देकर समझाइए।
निम्न कथनों को रासायनिक समीकरण के रूप में परिवर्तित कर उन्हें संतुलित कीजिए।
$(a)$ नाइट्रोजन हाइड्रोजन गैस से संयोग करके अमोनिया बनाता है।
$(b)$ हाइड्रोजन सल्फाइड गैस का वायु में दहन होने पर जल एवं सल्फ़र डाइऑक्साइड बनता है।
$(c)$ ऐलुमिनियम सल्फेट के साथ अभिक्रिया कर बेरियम क्लोराइड, ऐलुमिनियम क्लोराइड एवं बेरियम सल्फेट का अवक्षेप देता है।
$(d)$ पोटैशियम धातु जल के साथ अभिक्रिया करके पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड एवं हाइड्रोजन गैस देती है।