निम्नलिखित में से कौन से कथन को परभक्षिता से नहीं जोड़ा जा सकता ?
इससे एक जाति विलुप्त हो सकती है
परस्परीकरण करने वाली दोनों जातियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है
परिस्थिति संतुलन को कायम रखने के लिए इसे प्रकृति द्वारा आवश्यक बनाया गया है
यह एक समुदाय में जैवविविधता कायम रखने में सहायक होता है
निम्नलिखित कथनों में परजीविता (पैरासिटिज्म) को कौन सा सबसे अच्छी तरह स्पष्ट करता है -
निम्न में से कौनसा कथन एक ही जाति के जीवों के लिये सत्य है
नीचे दो कथन दिये गये हैं :
कथन $I$ : गासे के 'स्पर्धी अपवर्जन नियम' के अनुसार एक ही स्रोत के लिए स्पर्धा करने वाली दो निकटस्थ सम्बन्धी जातियाँ अनंत काल तक साथ-साथ नहीं रह सकतीं और स्पर्धी रूप से घटिया जाति अंततः विलुप्त हो जाती है।
कथन $II$ : साधारणतया शाकाहारियों की बजाय मांसाहारी स्पर्धा द्वारा अपेक्षाकृत अधिक प्रभावित होते हैं।
उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :
यदि दो जीव इस प्रकार रहते हैं कि एक जीव लाभान्वित जबकि दूसरा अप्रभावित रहता है, तो इसे कहते हैं
किसी एक विशेष स्थान पर पायी जाने वाली जाति किसके परिणामस्वरूप निश्चित रहती है