किसी अभिक्रिया की कोटि के लिए निम्नलिखित कथनों में से कौनसा गलत हैं?
Order can be determined only experimentally.
अभिक्रिया की कोटि अभिकर्मकों के स्ट्वाइचियोमेट्रिक गुणांक से प्रभावित नहीं होती है।
अभिक्रिया की कोटि अभिक्रिया वेग दर्शाने में प्रयुक्त अभिकारकों के सान्द्रण राशियों के घातों का योग होती है।
अभिक्रिया की कोटि हमेशा पूर्ण संख्या होती है।
किसी विशिष्ट अभिक्रिया के लिए, वेग $= k [ A ]^2[ B ]$ है। जब $B$ की सांद्रता को स्थिर रखते हुए $A$ की प्रारंभिक सांद्रता तीन गुना की जाती है, तो प्रारंभिक वेग -
यदि अभिकारक $B$ की सांद्रता दुगनी कर दी जाये तो अभिकारक $ A$ और $ B$ के बीच अभिक्रिया की दर $ 4 $ घट जाती है। अभिकारक $B$ के सापेक्ष इस अभिक्रिया की कोटि है
निम्न में द्वितीय कोटि अभिक्रिया का उदाहरण है
किसी अभिक्रिया की दर $(dc/dt)$ विभिन्न समय के लिये निम्नांकित है
समय दर (मोल लीटर$^{-1}$ सेकण्ड$^{-1}$)
$0$ $2.8 \times {10^{ - 2}}$
$10$ $2.78 \times {10^{ - 2}}$
$20$ $2.81 \times {10^{ - 2}}$
$30$ $2.79 \times {10^{ - 2}}$
अभिक्रिया है
रेडियोधर्मी विघटन अभिक्रिया की कोटि है