निम्न पाँच भौतिक राशियों में से कौन सी दो एक जैसी विमायें रखती हैं ?
$(1)$ ऊर्जा-घनत्व
$(2)$ अपवर्तनांक
$(3)$ डाइइलैकिटक स्थिरांक
$(4)$ यंग-गुणांक
$(5)$ चुम्बकीय क्षेत्र

  • [AIPMT 2008]
  • A
    $1$ और $4$
  • B
    $1$ ओर $5$
  • C
    $2$ और $4$
  • D
    $3$ और $5$

Similar Questions

माना $\ell, r , c$ व $v$ क्रमशः प्रेरकत्व , प्रतिरोध, धारिता तथा वोल्टता को दर्शाते है। $SI$ इकाई में $\frac{l}{ rcV }$ की विमाये होगी।

  • [JEE MAIN 2019]

सूची $I$ का सूची $II$ से मिलान करें।
सूची $I$ सूची $II$
$A$. स्प्रिंग नियतांक $I$.$\left(\mathrm{T}^{-1}\right)$
$B$. कोणीय चाल $II$.$\left(\mathrm{MT}^{-2}\right)$
 $C$. कोणीय संवेग $III$.$\left(\mathrm{ML}^2\right)$
$D$.जड़त्वाघूर्ण  $IV$. $\left(\mathrm{ML}^2 \mathrm{~T}^{-1}\right)$
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

  • [JEE MAIN 2023]

आवृत्ति की विमायें है

वे भौतिक राशियाँ कौनसी हैं जिनकी विमायें समान नहीं हैं

  • [AIEEE 2003]

आयतन प्रत्यास्थता का विमीय सूत्र है