कौनसा वेन आरेख कथन “कोई बच्चा शरारती नहीं है” की सत्यता को दर्शाता है
जहाँ $U$ = सभी मानवों का समष्टीय समुच्चय, $C$ = बच्चों का समुच्चय, $N$ = शरारती लोगों का समुच्चय.
इनमें से कोई नहीं
निम्न कथनों पर विचार करें
$P 1: \sim( p \rightarrow \sim q )$
$P 2:( p \wedge \sim q )((\sim p ) \wedge q )$
यदि कथन $p \rightarrow((\sim p) \wedge q)$ असत्य है तो
कथन पर विचार कीजिए
"एक पूर्णाक $n$ के लिए, यदि $n ^{3}-1$ सम है तो $n$ विषम है। " इस कथन का प्रतिधनात्मक (contrapositive) कथन है
बूले का व्यंजक $\sim( p \Rightarrow(\sim q ))$ निम्न में से किसके समतुल्य है
कथन "'मैं स्कूल जाता हूँ यदि वर्षा नहीं होती" का प्रतिधनात्मक (Contrapositive) कथन है
कथन $A \rightarrow( B \rightarrow A )$ निम्न में से किसके तुल्य है?