निम्न अभिक्रिया के लिए पहले शब्द-समीकरण लिखिए तथा उसके बाद संतुलित समीकरण लिखिए:
$(c)$ तनु सल्फ्यूरिक अम्ल ऐलुमिनियम चूर्ण के साथ अभिक्रिया करता है।
$(d)$ तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल लौह के रेतन के साथ अभिक्रिया करता है।
$(a)$ Sulphuric acid $+$ Aluminium $\rightarrow$ Aluminium sulphate $+$ Hydrogen
$3{{H}_{2}}S{{O}_{4(aq)}}\,+A{{l}_{(s)}}\to $ $A{{l}_{2}}{{(S{{O}_{4}})}_{3(aq)}}\,+\,3{{H}_{2(g)}}$
$(b)$ Hydrochloric acid $+$ Iron $\rightarrow$ Ferric chloride $+$ Hydrogen
$6 HCl _{(a q)}+2 Fe _{(s)} \longrightarrow 2 FeCl_{3(aq)}+3 H _{2(g)}$
परखनली $'A'$ एवं $'B'$ में समान लंबाई की मैग्नीशियम की पट्टी लीजिए। परखनली $'A'$ में हाइड्रोक्लोरिक अम्ल $( HCl )$ तथा परखनली $'B'$ में ऐसिटिक अम्ल $\left( CH _{3} COOH \right)$ डालिए। दोनों अम्लों की मात्रा तथा सांद्रता समान हैं। किस परखनली में अधिक तेज़ी से बुदबुदाहट होगी तथा क्यों?
$CaOCl _{2}$ यौगिक का प्रचलित नाम क्या है?
उस पदार्थ का नाम बताइए जो क्लोरीन से क्रिया करके विरंजक चूर्ण बनाता है।
ताजे दूध के $pH$ का मान $6$ होता है। दही बन जाने पर इसके $pH$ के मान में क्या परिवर्तन होगा?
अपना उत्तर समझाइए।
धातु के साथ अम्ल की अभिक्रिया होने पर सामान्यतः कौन सी गैस निकलती है? एक उदाहरण के द्वारा समझाइए। इस गैस की उपस्थिति की जाँच आप कैसे करेंगे?