निम्न अभिक्रिया के लिए पहले शब्द-समीकरण लिखिए तथा उसके बाद संतुलित समीकरण लिखिए:
$(c)$ तनु सल्फ्यूरिक अम्ल ऐलुमिनियम चूर्ण के साथ अभिक्रिया करता है।
$(d)$ तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल लौह के रेतन के साथ अभिक्रिया करता है।
$(a)$ Sulphuric acid $+$ Aluminium $\rightarrow$ Aluminium sulphate $+$ Hydrogen
$3{{H}_{2}}S{{O}_{4(aq)}}\,+A{{l}_{(s)}}\to $ $A{{l}_{2}}{{(S{{O}_{4}})}_{3(aq)}}\,+\,3{{H}_{2(g)}}$
$(b)$ Hydrochloric acid $+$ Iron $\rightarrow$ Ferric chloride $+$ Hydrogen
$6 HCl _{(a q)}+2 Fe _{(s)} \longrightarrow 2 FeCl_{3(aq)}+3 H _{2(g)}$
धोने का सोडा एवं बेकिग सोडा के दो-दो प्रमुख उपयोग बताइए।
अम्ल का जलीय विलयन क्यों विध्युत का चालन करता है?
उस पदार्थ का नाम बताइए जो क्लोरीन से क्रिया करके विरंजक चूर्ण बनाता है।
अम्ल को तनुकृत करते समय यह क्यों अनुशंसित करते हैं कि अम्ले को जल में मिलाना चाहिए, न कि जल को अम्ल में?
प्लास्टर ऑफ पेरिस की जल के साथ अभिक्रिया के लिए समीकरण लिखिए।