निम्न अभिक्रिया के लिए पहले शब्द-समीकरण लिखिए तथा उसके बाद संतुलित समीकरण लिखिए:
$(c)$ तनु सल्फ्यूरिक अम्ल ऐलुमिनियम चूर्ण के साथ अभिक्रिया करता है।
$(d)$ तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल लौह के रेतन के साथ अभिक्रिया करता है।
$(a)$ Sulphuric acid $+$ Aluminium $\rightarrow$ Aluminium sulphate $+$ Hydrogen
$3{{H}_{2}}S{{O}_{4(aq)}}\,+A{{l}_{(s)}}\to $ $A{{l}_{2}}{{(S{{O}_{4}})}_{3(aq)}}\,+\,3{{H}_{2(g)}}$
$(b)$ Hydrochloric acid $+$ Iron $\rightarrow$ Ferric chloride $+$ Hydrogen
$6 HCl _{(a q)}+2 Fe _{(s)} \longrightarrow 2 FeCl_{3(aq)}+3 H _{2(g)}$
अम्ल के विलयन को तनुकृत करते समय हाइड्रोनियम आयन $\left( H _{3} O ^{+}\right)$ की सांद्रता कैसे प्रभावित हो जाती है?
$HCl , HNO _{3}$ आदि जलीय विलयन में अम्लीय अभिलक्षण क्यों प्रदर्शित करते हैं, जबकि ऐल्कोहॉल एवं ग्लूकोज़ जैसे यौगिकों के विलयनों में अम्लीयता के अभिलक्षण नहीं प्रदर्शित होते हैं?
धोने का सोडा एवं बेकिग सोडा के दो-दो प्रमुख उपयोग बताइए।
ताजे दूध के $pH$ का मान $6$ होता है। दही बन जाने पर इसके $pH$ के मान में क्या परिवर्तन होगा?
अपना उत्तर समझाइए।
सोडियम हाइड्रोजनकार्बोनेट के विलयन को गर्म करने पर क्या होगा? इस अभिक्रिया के लिए समीकरण लिखिए।