प्लास्टर ऑफ पेरिस की जल के साथ अभिक्रिया के लिए समीकरण लिखिए।
The chemical equation for the reaction of Plaster of Paris and water can be represented as
$\underset{Plaster\,\,of\,\,Paris}{\mathop{CaS{{O}_{4}}.\frac{1}{2}{{H}_{2}}O}}\,\,+\underset{Water}{\mathop{1\,\frac{1}{2}{{H}_{2}}O}}\,\,\to \,\underset{Gypsum}{\mathop{CaS{{O}_{4}}.2{{H}_{2}}O}}\,$
$CaOCl _{2}$ यौगिक का प्रचलित नाम क्या है?
कोई विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है, इसका $pH$ संभवत: क्या होगा?
कोई विलयन अंडे के पिसे हुए कवच से अभिक्रिया कर एक गैस उत्पन्न करता है जो चूने के पानी को दुधिया कर देती है। इस विलयन में क्या होगा?
सोडियम हाइड्रोजनकार्बोनेट के विलयन को गर्म करने पर क्या होगा? इस अभिक्रिया के लिए समीकरण लिखिए।
प्लास्टर ऑफ पेरिस को आर्द्र-रोधी बर्तन में क्यों रखा जाना चाहिए। इसकी व्याख्या कीजिए।