$(a)$ लीथियम के दो स्थायी समस्थानिकों ${ }_{3}^{6} Li$ एवं ${ }_{3}^{7} Li$ की बहुलता का प्रतिशत क्रमशः $7.5$ एवं $92.5$ हैं। इन समस्थानिकों के द्रव्यमान क्रमश: $6.01512\, u$ एवं $7.01600 \,u$ हैं। लीथियम का परमाणु द्रव्यमान ज्ञात कीजिए।

$(b)$ बोरॉन के दो स्थायी समस्थानिक ${ }_{5}^{10} B$ एवं ${ }_{5}^{11} B$ है। उनके द्रव्यमान क्रमशः $10.01294\, u$ एवं $11.00931\, u$ एवं बोरॉन का परमाणु भार $10.811\, u$ है। ${ }_{5}^{10} B$ एव ${ }_{5}^{11} B$ की बहुलता ज्ञात कीजिए।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

(a) Mass of $_{3}^{6} L i$ lithium isotope, $m _{1}=6.01512 u$

Mass of $_{3}^{7} L i$ lithium isotope, $m =7.01600 u$

Abundance of $_{3}^{6} L i, n_{1}=7.5 \%$

Abundance of $_{3}^{7} L i, n_{2}=92.5 \%$

The atomic mass of lithium atom is given as:

$m=\frac{m_{1} n_{1}+m_{2} n_{2}}{n_{1}+n_{2}}$

$=\frac{6.01512 \times 7.5+7.01600 \times 92.5}{92.5+7.5}$

$=6.940934 u$

(b) Mass of $_{5}^{10} B$ boron isotope $_{5}^{10} B, m =10.01294 u$

Mass of boron isotope $_{5}^{11} B, m =11.00931 u$

Abundance of $_{5}^{10} B, n_{1}=x \%$

Abundance of $_{5}^{11} B, n_{2}=(100-x) \%$

Atomic mass of boron, $m =10.811 u$

The atomic mass of boron atom is given as

$m=\frac{m_{1} n_{1}+m_{2} n_{2}}{n_{1}+n_{2}}$ $10.811$$=\frac{10.01294 \times x+11.00931 \times(100-x)}{x+100-x}$

$1081.11=10.01294 x+1100.931-11.00931 x$

$\therefore x=\frac{19.821}{0.99637}=19.89 \%$

And $100-x=80.11 \%$

Hence, the abundance of is $_{5}^{10} B 19.89 \%$ and that of $_{5}^{11} B$ is $80.11 \%$

Similar Questions

$\beta $- क्षय में

नाभिकीय अभिक्रिया $_{92}{U^{238}}{ \to _z}T{h^A}{ + _2}H{e^4}$ में $A$ और $Z$ के मान हैं

दिये गये कथनों से :

($A$) $\mathrm{n}$ वीं कक्षा में किसी इलेक्ट्रॉन का कोणीय संवेग $\mathrm{h}$ का पूर्ण गुणज होता है।

($B$) नाभिकीय बल व्युत्क्रम वर्ग नियम का पालन नहीं करते है।

($C$) नाभिकीय बल चक्रण आधारित होते है।

($D$) नाभिकीय बल केन्द्रीय होते है तथा आवेश पर निर्भर नहीं करते है।

($E$) नाभिकों का स्थायित्व संकुलन अंश के मान के व्युत्क्रमानुपाती होता है।

नीचे दिये गये विकल्पों से सही उत्तर चुनिए :

  • [JEE MAIN 2024]

नाभिकीय अभिक्रिया में संरक्षित रहता है

  • [AIIMS 1997]

रासायनिक गुणों को अपरिवर्तित रखते हुए, नाभिक में कण मिलाये जा सकते हैं