$(a)$ लीथियम के दो स्थायी समस्थानिकों ${ }_{3}^{6} Li$ एवं ${ }_{3}^{7} Li$ की बहुलता का प्रतिशत क्रमशः $7.5$ एवं $92.5$ हैं। इन समस्थानिकों के द्रव्यमान क्रमश: $6.01512\, u$ एवं $7.01600 \,u$ हैं। लीथियम का परमाणु द्रव्यमान ज्ञात कीजिए।
$(b)$ बोरॉन के दो स्थायी समस्थानिक ${ }_{5}^{10} B$ एवं ${ }_{5}^{11} B$ है। उनके द्रव्यमान क्रमशः $10.01294\, u$ एवं $11.00931\, u$ एवं बोरॉन का परमाणु भार $10.811\, u$ है। ${ }_{5}^{10} B$ एव ${ }_{5}^{11} B$ की बहुलता ज्ञात कीजिए।
(a) Mass of $_{3}^{6} L i$ lithium isotope, $m _{1}=6.01512 u$
Mass of $_{3}^{7} L i$ lithium isotope, $m =7.01600 u$
Abundance of $_{3}^{6} L i, n_{1}=7.5 \%$
Abundance of $_{3}^{7} L i, n_{2}=92.5 \%$
The atomic mass of lithium atom is given as:
$m=\frac{m_{1} n_{1}+m_{2} n_{2}}{n_{1}+n_{2}}$
$=\frac{6.01512 \times 7.5+7.01600 \times 92.5}{92.5+7.5}$
$=6.940934 u$
(b) Mass of $_{5}^{10} B$ boron isotope $_{5}^{10} B, m =10.01294 u$
Mass of boron isotope $_{5}^{11} B, m =11.00931 u$
Abundance of $_{5}^{10} B, n_{1}=x \%$
Abundance of $_{5}^{11} B, n_{2}=(100-x) \%$
Atomic mass of boron, $m =10.811 u$
The atomic mass of boron atom is given as
$m=\frac{m_{1} n_{1}+m_{2} n_{2}}{n_{1}+n_{2}}$ $10.811$$=\frac{10.01294 \times x+11.00931 \times(100-x)}{x+100-x}$
$1081.11=10.01294 x+1100.931-11.00931 x$
$\therefore x=\frac{19.821}{0.99637}=19.89 \%$
And $100-x=80.11 \%$
Hence, the abundance of is $_{5}^{10} B 19.89 \%$ and that of $_{5}^{11} B$ is $80.11 \%$
निम्नलिखित समूह (Group) $13$ के तत्वों की बढ़ती हुई परमाणु त्रिज्याओं का क्रम है
समस्थानिकों ${U^{235}}$ एवं ${U^{238}}$ के सम्बन्ध में सत्य कथन है
नीचे दिए गए कथनों पर विचार कीजिए।
$A.$ प्रत्येक तत्व के परमाणु अभिलाक्षणिक स्पेक्ट्रम उत्सर्जित करते हैं।
$B.$ बोहर के अभिगहित के अनुसार किसी हाइड्रोजन परमाणु में कोई इलेक्ट्रॉन किसी निश्चित स्थायी कक्षा में परिक्रमा करता है।
$C.$ नाभिकीय द्रव्य का घनत्व नाभिक के साइज पर निर्भर करता है।
$D.$ मुक्त न्यूट्रॉन स्थायी होता है परन्तु मुक्त प्रोटॉन का क्षय संभव है।
$E.$ रेडियोएक्टिविटी नाभिक के अस्थायित्व का सूचक है।
निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए।
किसी नाभिक की द्रव्यमान संख्या बराबर होती है
माना कि प्रोटोन एवं न्यूट्रॉन का द्रव्यमान समान है। नाभिक की त्रिज्या $1.5 \times 10^{-15} \mathrm{~A}^{1 / 3} \mathrm{~m}$ तथा न्यूक्लियॉन का द्रव्यमान $1.6 \times 10^{-27} \mathrm{~kg}$ है। नाभिकीय घनत्व तथा पानी के घनत्व का अनुपात लगभग $\mathrm{n} \times 10^{13}$ है। $\mathrm{n}$ का मान . . . . . . है।