यदि ${ }^{27} Al$ की नाभिकीय त्रिज्या $3.6$ फर्मी हो तो ${ }^{64} Cu$ की लगभग नाभिकीय त्रिज्या होगी: (फर्मी में)
$2.4 $
$1.2 $
$4.8$
$3.6$
यदि एक ${H_2}$ नाभिक पूर्णत: ऊर्जा में परिवर्तित हो जाये तो उत्पन्न ऊर्जा ........$MeV$ होगी
निम्नलिखित कथन पढ़ें :
$(A)$ नाभिक का आयतन, द्रव्यमान संख्या के सीधे अनुक्रमानुपाती होता है।
$(B)$ नाभिक का आयतन, द्रव्यमान संख्या पर निर्भर नहीं करता।
$(C)$ नाभिक का घनत्व, द्रव्यमान संख्या के सीधे अनुक्रमानुपाती होता है।
$(D)$ नाभिक का घनत्व, द्रव्यमान संख्या के घनमूल के सीधे अनुक्रमानुपाती होता है।
$(E)$ नाभिक का घनत्व, द्रव्यमान संख्या पर निर्भर नहीं करता है।
निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनें
यदि एक परमाणु की द्रव्यमान संख्या $A = 40$ एवं इसके इलेक्ट्रॉन वितरण $1{s^2},\;2{s^2},\;2{p^6},\;3{s^2},\;3{p^6}$, है। इसके नाभिक में उपस्थित न्यूट्रॉनों एवं प्रोटॉनों की संख्या है
$^{12}C$ परमाणु की तुलना में, $^{14}C$ परमाणु में
एक ही तत्व के वे परमाणु जिनके द्रव्यमान भिन्न-भिन्न परन्तु रासायनिक गुण समान हैं, कहलाते हैं