$M{L^3}{T^{ - 1}}{Q^{ - 2}}$ किस राशि की विमा है

  • A

    प्रतिरोधकता

  • B

    चालकता

  • C

    प्रतिरोध

  • D

    उपरोक्त में से कोई नहीं

Similar Questions

यदि वेग $v,$ त्वरण $A$ तथा बल $F$ को मूल राशियाँ मान लिया जाए, तो कोणीय संवेग का $v,\,A$ और $F$ के पदों में विमीय सूत्र होगा

चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता की विमायें हैं

$\frac{1}{{\sqrt {{\varepsilon _0}{\mu _0}} }}$की विमा निम्न में से बराबर है

कोई वस्तु द्रव में गतिशील है। इस पर क्रियाशील श्यान बल, वेग के समानुपाती है, तो समानुपातिक नियतांक की विमा होगी

सूची $I$ का सूची $II$ से मिलान करें।

सूची $I$ सूची $II$
$A$. स्प्रिंग नियतांक $I$.$\left(\mathrm{T}^{-1}\right)$
$B$. कोणीय चाल $II$.$\left(\mathrm{MT}^{-2}\right)$
 $C$. कोणीय संवेग $III$.$\left(\mathrm{ML}^2\right)$
$D$.जड़त्वाघूर्ण  $IV$. $\left(\mathrm{ML}^2 \mathrm{~T}^{-1}\right)$

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें:

  • [JEE MAIN 2023]