प्राकृत संख्याओं के समुच्चय में संबंध "से कम" है
केवल सममित
केवल संक्रमक
केवल स्वतुल्य
तुल्यता संबंध
माना $R,$ परिमित समुच्चय $A$ जिसमें $n$ अवयव है, पर एक स्वतुल्य संबंध है तथा माना $R$ में $m$ क्रमित युग्म है, तब
यदि $R$ सभी प्राकृत संख्याओं के समुच्चय का सम्बन्ध $(relation)$ इस प्रकार निरुपित करता है कि
$a R b \Leftrightarrow a, b^2$ को विभाजित करता है.
$I$. सतुल्यता $(reflexivity)$
$II$. सममिति $(symmetry)$
$III$. संक्रमिता $(transitivity)$
माना $A = \{ 2,\,4,\,6,\,8\} $, $A$ पर संबंध $R$, $R = \{ (2,\,4),\,(4,\,2),\,(4,\,6),\,(6,\,4)\} $, के द्वारा परिभाषित है, तब $R$ है
मान लीजिए कि $f: X \rightarrow Y$ एक फलन है। $X$ में $R =\{(a, b): f(a)=f(b)\}$ द्वारा प्रदत्त एक संबंध $R$ परिभाषित कीजिए। जाँचिए कि क्या $R$ एक तुल्यता संबंध है।
ऐसे संबंध का उदाहरण दीजिए, जो संक्रामक हो परंतु न तो स्वतुल्य हो और न सममित हो।