माना $\Omega$ एक प्रतिदर्श समष्टि है तथा $\mathrm{A} \subseteq \Omega$ एक घटना है। नीचे दो कथन दिए गए है:

$(\mathrm{S} 1)$ : यदि $\mathrm{P}(\mathrm{A})=0$ है, तो $\mathrm{A}=\phi$ है

$(\mathrm{S} 2)$ : यदि $\mathrm{P}(\mathrm{A})=1$ है, तो $\mathrm{A}=\Omega$ है तो

  • [JEE MAIN 2023]
  • A

    केवल ($S1$) सत्य है

  • B

    केवल $(\mathrm{S} 2)$ सत्य है

  • C

     $(\mathrm{S} 1)$ तथा $(\mathrm{S} 2)$ दोनों सत्य हैं

  • D

     ($S1$) तथा ($S2$) असत्य हैं

Similar Questions

एक डिब्बे में $6$ कील तथा $10$ नट हैं। आधी कीलें तथा आधे नट जंग लगे हैं। एक वस्तु के यादृच्छिक चयन पर, इसके जंग लगी अथवा कील होने की प्रायिकता है

एक सिक्के की चार उछालों में कम से कम एक पट $(tail)$ आने की प्रायिकता है

छुटियों में वीना ने चार शहरों $A , B , C$ और $D$ की यादृच्छया क्रम में यात्रा की। क्या प्रायिकता है कि उसने

$A$ की यात्रा $B$ से पहले की ?

उदाहरण 6 एक पासा फेंकने के परीक्षण पर विचार कीजिए। घटना 'एक अभाज्य संख्या प्राप्त होना' को $A$ से और घटना 'एक विषम संख्या प्राप्त होना' को $B$ से निरूपित किया गया है। निम्नलिखित घटनाओं $'A-$ नहीं' को निरूपित करने वाले समुच्वय लिखिए।

एक सिक्का  दो बार उछाला जाता है। दोनों बार शीर्ष आने की प्रायिकता है