- Home
- Standard 11
- Mathematics
14.Probability
medium
एक थैले में $3$ लाल, व $7$ काली गेंदे हैं। इसमें से दो गेंद बिना प्रतिस्थापन के यदृच्छया निकाली जाती हैं यदि पहली गेंद लाल निकलती है तो दूसरी गेंद के भी लाल निकलने की प्रायिकता होगी
A
$\frac{1}{{10}}$
B
$\frac{1}{{15}}$
C
$\frac{3}{{10}}$
D
$\frac{2}{{21}}$
Solution
(b) हमारे पास कुल गेंदों की संख्या = $10$
$\therefore $ लाल रंग की गेंदों की संख्या = $3$
व काली रंग की गेंदों की संख्या = $7$
व थैले में गेंदों की संख्या = $3 + 7 = 10$
$\therefore $ $10$ गेंदों में से एक लाल गेंद निकालने की प्रायिकता=$\frac{3}{{10}}$ व शेष $9$ गेंदों में से एक लाल गेंद निकालने की प्रायिकता = $\frac{2}{9}$
अत: दोनों लाल होने की प्रायिकता अर्थात्
$p = \frac{3}{{10}} \times \frac{2}{9} = \frac{1}{{15}}$.
Standard 11
Mathematics