एक पाँसे को उछालने पर सम उछालों में $1$ आने की प्रायिकता है

  • [IIT 2005]
  • A

    $\frac{5}{{36}}$

  • B

    $\frac{5}{{11}}$

  • C

    $\frac{6}{{11}}$

  • D

    $\frac{1}{6}$

Similar Questions

एक पासा फेंका जाता है। निम्नलिखित घटनाओं की प्रायिकता ज्ञात कीजिए

$3$ या $3$ से बड़ी संख्या प्रकट होना

एक थैले में $9$ डिस्क हैं जिनमें से $4$ लाल रंग की, $3$ नीले रंग की और $2$ पीले रंग की हैं। डिस्क आकार एवं माप में समरूप हैं। थैले में से एक डिस्क यादृच्छया निकाली जाती है। प्रायकिता ज्ञात कीजिए कि निकाली गई डिस्क पीले रंग की है

यदि $A$ एक अवश्यम्भावी घटना है तो $P (A$ नही ) है

एक लीप वर्ष में $53$ शुक्रवार या $53$ शनिवार होने की प्रायिकता है

अच्छी तरह फेटी हुई ताश की एक गड्डी से एक ताश खींचा जाता है, उसके चिड़ी की बेगम या पान का बादशाह होने की प्रायिकता है