- Home
- Standard 11
- Physics
4-1.Newton's Laws of Motion
medium
एक $0.15$ कि.ग्रा. की गेंद $10$ मी. ऊँचाई से गिरायी जाती है तथा जमीन से टकराकर समान ऊँचाई तक उछलती है। गेंद पर लगाये गये आवे ग का परिमाण होता है, लगभग : $\left(\mathrm{g}=10\right.$ मी./से. ${ }^{2}$ ) (कि.ग्रा. $\times$ मी./ से. में)
A
$0$
B
$4.2$
C
$2.1$
D
$1.4$
(NEET-2021)
Solution
$v=\sqrt{2 g h}$
$v=\sqrt{2 \times 10 \times 10}$
$v=10 \sqrt{2}$
$I=2 \,m V$
$=2 \times 1.5 \times 10 \sqrt{2}$
$=3 \sqrt{2}$
$=3 \times 1.4=4.2\, \mathrm{kgm} / \mathrm{s}$
Standard 11
Physics