- Home
- Standard 12
- Physics
4.Moving Charges and Magnetism
easy
इलेक्ट्रॉनों का एक किरण समूह परस्पर लम्बवत विद्युत ओर चुम्बकीय क्षेत्रों में से अविक्षिप्त चला जाता है। यदि विद्युत क्षेत्र को बन्द कर दिया जाये ओर चुम्बकीय क्षेत्र को अपरिवर्तित रखा जाये तो इलेक्ट्रॉनों का चलन होगा
A
एक दीर्घवृत्तीय कक्षा में
B
एक वृत्तीय कक्षा में
C
एक परवलयिक पथ में
D
एक सीधी रेखा में
(AIPMT-2007)
Solution
किसी आवेशित कण पर विद्युत-क्षेत्र के कारण बल वैद्युत-क्षेत्र की दिशा में लगता है। यहाँ कण ऋणावेशित है, अतः विद्युतीय बल वैद्युत-क्षेत्र की विपरीत दिशा में लगेगा। यहाँ कण पर चुम्बकीय क्षेत्र के कारण भी बल लग रहा है। चुम्बकीय-क्षेत्र, वैद्युत-क्षेत्र के लम्ब्वत है। अतः जब विद्युत-क्षेत्र को बन्द कर दिया जाएगा तब इलेक्ट्रॉन-पुँज चुम्बकीय-क्षेत्र के लम्ब्वत दिशा में गतिशील होगा जिसके कारण इलेक्ट्रॉन-पुँज एक वृत्ताकार पथ पर गति करेगा।
Standard 12
Physics