$-10^{\circ} \mathrm{C}$ पर एक बर्फ का गुटका धीरे-धीरे गर्म किया जाता है तथा $100^{\circ} \mathrm{C}$ पर भाप में परिवर्तित होता है इस परिघटना को गुणात्मक ढंग से किस ग्राफ में प्रदर्शित किया गया है :

  • [JEE MAIN 2024]
  • A
    220994-a
  • B
    220994-b
  • C
    220994-c
  • D
    220994-d

Similar Questions

सूचक आरेख का $AB$ भाग पदार्थ की प्रावस्था को प्रदर्शित करता है। यह प्रदर्शित करता है

$101^{\circ} \,F$ ताप ज्वर से पीड़ित किसी बच्चे को एन्टीपायरिन (ज्वर कम करने की दवा ) दी गई जिसके कारण उसके शरीर से पसीने के वाष्पन की दर में वृद्ध हो गई। यदि $20$ मिनट में ज्वर $98^{\circ}\, F$ तक गिर जाता है तो दवा द्वारा होने वाले अतिरिक्त वाष्पन की औसत दर क्या है ? यह मानिए कि ऊष्मा ह्यस का एकमात्र उपाय वाष्पन ही है। बच्चे का द्रव्यमान $30\, kg$ है। मानव शरीर की विशिष्ट ऊष्मा धारिता जल की विशिष्ट ऊष्मा धारिता के लगभग बराबर है तथा उस ताप पर जल के वाष्पन की गुप्त ऊष्मा $580\, cal\, g ^{-1}$ है।

निम्न में से किस वक्र द्वारा ताप के साथ जल के घनत्व में परिवर्तन को सही दर्शाया गया है

किसी पदार्थ की वाष्पन की गुप्त ऊष्मा सदैव

पानी पर दाब बढ़ाए तो यह उबलेगा $100°C$ से