नियत ताप पर एक ठोस पदार्थ के इकाई द्रव्यमान को ठोस अवस्था से द्रव अवस्था में परिवर्तित करने के लिए आवश्यक ऊष्मा की मात्रा कहलाती है

  • [AIIMS 1998]
  • A

    गुप्त ऊष्मा

  • B

    ऊध्र्वपातन

  • C

    हिमपात

  • D

    गलन की गुप्त ऊष्मा

Similar Questions

$CO _{2}$ के $P - T$ प्रावस्था आरेख पर आधारित निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए

$(a)$ किस ताप व दाब पर $CO _{2}$ की ठोस, द्रव तथा वाष्प प्रावस्थाएँ साम्य में सहवर्ती हो सकती हैं ?

$(b)$ $CO _{2}$ के गलनांक तथा क्वथनांक पर दाब में कमी का क्या प्रभाव पड़ता है ?

$(c)$ $CO _{2}$ के लिए क्रांतिक ताप तथा दाब क्या हैं? इनका क्या महत्त्व है ?

$(d)$ $(a)$ $-70^{\circ} C$ ताप व $1\, atm$ दाब,

$(b)$ $-60^{\circ} C$ ताप व $10\, atm$ दाब,

$(c)$ $15^{\circ} C$ ताप व $56\, atm$ दाब पर $CO _{2}$ ठोस, द्रव अथवा गैस में से किस अवस्था में होती है ?

धातु की एक गेंद एवं अत्यंत तनी स्प्रिंग एक ही पदार्थ के बने हैं तथा इनके द्रव्यमान समान हैं। इन्हें इतना गर्म किया जाता है कि ये पिघलने लगते हैं, तो आवश्यक गुप्त ऊष्मा का मान होगा

  • [AIIMS 2002]

आग बुझाने का कार्य निम्न में से किसके द्वारा अधिक प्रभावी ढ़ग से किया जाएगा

चित्र में दिखाया गया कौनसा वक्र सेल्सियस एवं फारेनहाइट तापों के बीच सम्बन्ध को प्रदर्शित करता है

निम्न चित्र में शुद्ध मोम (पदार्थ) के शीतलन वक्र को दर्शाया गया है। यह $A$ से $B$ तक ठंडा होता है एवं $BD$ के अनुदिश जम जाता है। यदि द्रवित मोम की गुप्त ऊष्मा एवं विशिष्ट ऊष्मा क्रमश: $L$ व $C$ हो तब अनुपात $L/C$ है