कोई भी द्रव तभी उबलता है जबकि उसका बाष्प दाब
वायु मण्डलीय दाब के बराबर है
पारे के $76.0\, cm$ स्तम्भ के दाब के बराबर है
क्रन्तिक दाब के बराबर है
वातावरण के ओसांक के बराबर है
दाब ताप अवस्था चित्र (Phase diagram) पर वह बिन्दु जिस पर सभी अवस्थाएं एक साथ उपस्थित होती हैं, कहलाता है
$-10°C$ पर स्थित बर्फ के एक गुटके को धीरे-धीरे गर्म करके $100°C$ ताप वाली भाप में रूपान्तरित कर दिया जाता है निम्न में से कौनसा ग्राफ गुणात्मक रूप से घटना को प्रदर्शित करता है
$4°C$ पर स्थित एक $3.5\, kg$ की एक स्थिर वस्तु को $2000\, m$ की ऊँचाई से एक $0°C$ पर स्थित हिम पर्वत पर गिराया जाता है। यदि हिम खण्ड से टकराने से ठीक पूर्व वस्तु का ताप $0°C$ हो एवं वस्तु टकराने के तुरन्त बाद विराम में आ जाती है। तब वस्तु द्वारा कितनी बर्फ पिघला दी जाएगी $(g = 10\,m/{s^2})$ एवं (बर्फ की गुप्त ऊष्मा $ = 3.5 \times {10^5}\,joule/\sec $)
निम्न में से किस वक्र द्वारा ताप के साथ जल के घनत्व में परिवर्तन को सही दर्शाया गया है
किस पदार्थ $A, B$ या $C$ की विशिष्ट ऊष्मा अधिकतम है। ताप-समय वक्र को चित्र में दर्शाया गया है