कोई भी द्रव तभी उबलता है जबकि उसका बाष्प दाब

  • A

    वायु मण्डलीय दाब के बराबर है

  • B

    पारे के $76.0\, cm$ स्तम्भ के दाब के बराबर है

  • C

    क्रन्तिक दाब के बराबर है

  • D

    वातावरण के ओसांक के बराबर है

Similar Questions

वायुमण्डलीय दाब पर जल $100°C$ पर उबलता है यदि दाब कम कर दिया जाये, तो पानी उबलेगा

$2.5 \,kg$ द्रव्यमान के ताँबे के गुटके को किसी भट्ठी में $500{ }^{\circ} C$ तक तप्त करने के पश्चात् किसी बड़े हिम-ब्लॉक पर रख दिया जाता है। गलित हो सकने वाली हिम की अधिकतम मात्रा क्या है ? ताँबे की विशिष्ट ऊष्मा धारिता $=0.39\; J g ^{-1} K ^{-1}$ : बर्फ की संगलन ऊष्मा $=335\; J g ^{-1})$ ।

पानी पर दाब बढ़ाए तो यह उबलेगा $100°C$ से

$50\, K$ पर द्रव ऑक्सीजन को $300\, K$ तक एक $1$ वायुमंडलीय स्थिर दाब पर गर्म किया जाता है। यदि गर्म करने की दर स्थिर है तो, निम्नांकित में से कौन सा ग्राफ (आलेख) समय के साथ ताप के परिवर्तन को प्रदशित करता है ?

  • [AIPMT 2012]

चित्र में दर्शाया गया ग्राफ प्रदर्शित करता हैं