Gujarati
10-1.Thermometry, Thermal Expansion and Calorimetry
normal

दो समान द्रव्यमान के भिन्न द्रव्यों को समरूप बर्तनों में रख कर प्रशीतक में रखा जाता है। यह प्रशीतक दोनों बर्तनों से समान दर से ऊष्मा को निकलता है जिसके कारण दोनों द्रव्य ठोस में परिवर्तित होते हैं | नीचे दिया हुआ आरेख दोनों द्रव्यों के तापमान $T$ में होने वाले परिवर्तन को समय $t$ के सापेक्ष दर्शाता है | यदि द्रव्य (ठोस) अवस्था में दोनों पदार्थों की विशिष्ट ऊष्मा क्रमशः $C_{L 1}\left(C_{S 1}\right)$ एवं $C_{L 2}\left(C_{S 2}\right)$ है, तो सही विकल्प का चयन करें ।

A

$C_{L 1} < C_{L 2}$ एवं $C_{S 1} < C_{S 2}$

B

$C_{L 1} > C_{L 2}$ एवं $C_{S 1} < C_{S 2}$

C

$C_{L 1} > C_{L 2}$ एवं $C_{S 1} > C_{S 2}$

D

$C_{L 1} < C_{L 2}$ एवं $C_{S 1} > C_{S 2}$

(KVPY-2017)

Solution

(b)

Let $Q=$ rate of heat removal.

Then, $Q \cdot t=m c T$

$\Rightarrow T=\frac{Q}{m c} \cdot t$

Comparing this with $y=m x$,

Slope of $T-t$ line $\propto \frac{1}{\text { Specific heat }}$

From graph,

$\therefore C_{S 1} < C_{S 2}$

$\text { and } C_{L 1} > C_{L 2}$

Standard 11
Physics

Similar Questions

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.