$5$ किग्रा का एक गुटका एक मेज के खुरदर तल पर विरामावस्था में रखा है। अब यदि $30 \mathrm{~N}$ का एक बल मेज की सतह के समान्तर दिशा में आरोपित किया जाता है तो गुटका $10 \mathrm{~s}$ में $50 \mathrm{~m}$ दूरी खिसकता है। गतिज घर्षण गुणांक (यदि आवयश्क हो तब दिया है, $\left.\mathrm{g}=10 \mathrm{~ms}^{-2}\right)$ है:

  • [JEE MAIN 2023]
  • A

    $0.60$

  • B

    $0.75$

  • C

    $0.50$

  • D

    $0.25$

Similar Questions

$60\, kg$ द्रव्यमान का एक व्यक्ति किसी खम्भे पर नीचे की ओर फिसलता है। वह खम्भे को $600\, N$ के बल से दबाता है। यदि उसके हाथों तथा खम्भे के मध्य घर्षण गुणांक $0.5$ हो तो व्यक्ति को  ........ $m/s^2$ त्वरण से नीचे फिसलना चहिये $(g = 10\,\,m/{s^2})$

जब एक व्यक्ति खुरदरे पृष्ठ पर चलता है, तो सत्य कथन है

  • [IIT 1981]

किसी ट्रक के क्षैतिज तल $(\mu = 0.6)$ पर $1 \,kg$  का एक गुटका रखा गया है। यदि ट्रक $5\,m/se{c^2}$ की दर से त्वरित हो रहा हो, तो गुटके पर घर्षण बल ........ $N$ होगा

  • [AIPMT 2001]

चित्रानुसार $40\,kg$ द्रव्यमान का ब्लॉक एक सतह पर सरकता है, जब एक घर्पणरहित घिरनी पर से गुजरने वाली अवितान्य तथा द्रव्यमानहीन रस्सी से $4\,kg$ के द्रव्यमान को लटकाया जाता है। ब्लॉक तथा सतह के मध्य गतिज घर्पण गुणांक $0.02$ है। ब्लॉक का त्वरण $...........ms ^{-2}$ होगा (दिया है: $g =10\,ms ^{-2}$ )

  • [JEE MAIN 2022]

$1\, m$ त्रिज्या की किसी अर्द्ध गोलाकार गड्ढे की तली पर एक कीड़ा बैठा है और वह वहाँ से ऊपर की ओर रेंगना प्रारम्भ करता है। किन्तु, तली से $h$ ऊँचाई तक पहुँचने पर फिसलने लगता है। यदि गड्ढे तथा कीट के बीच घर्षण गुणाँक $0.75$ है, तो $h$ का मान $.......m$ होगा ? $\left( g =10\, ms ^{-2}\right)$

  • [JEE MAIN 2020]