क्षैतिज सतह पर स्थित $10$ किग्रा के एक पिण्ड पर एक $129.4$ न्यूटन का क्षैतिज बल लगाया जाता है। यदि घर्षण गुणांक $0.3$ हो, तो पिण्ड का त्वरण होना ....... $m/s^2$ चाहिये
$9.8$
$10$
$12.6$
$19.6$
निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है
$10 \mathrm{~kg}$ द्रव्यमान की एक वस्तु $20 \mathrm{~m} / \mathrm{s}$ की प्रारम्भिक चाल से चल रही है। वस्तु एवं धरातल के बीच घर्षण के कारण, यह वस्तु $5 \mathrm{~s}$ बाद रूक जाती है। घर्षण गुणांक का मान है : (गुरूत्वीय त्वरण का मान $\left.\mathrm{g}=10 \mathrm{~ms}^{-2}\right)$
$2$ किग्रा का एक पिण्ड जमीन पर गति कर रहा है तथा कुछ समय पश्चात् वह विराम में आ जाता है। पिण्ड और जमीन के बीच गतिज घर्षण गुणांक $0.2$ है। पिण्ड में मन्दन ...... $m/s^2$ होगा
किसी रोलर को खींचने के बजाय धकेलना आसान है। यह कथन
किसी पृष्ठ पर एक द्रव्यमान $m$ का ब्लॉक रखा है। पृष्ठ की ऊर्ध्वाधर अनुप्रस्थ काट $y=\frac{x^{3}}{6}$ से दी जाती है। यदि घर्षण गुणांक $0.5$ है, तब धरती से ऊपर वह अधिकतम ऊँचाई, जिस पर बिना फिसले ब्लोक रखा जा सकता है, होगा: