- Home
- Standard 11
- Physics
2.Motion in Straight Line
medium
एक वस्तु को ऊध्र्वाधर ऊपर की ओर $u$ वेग से फेंका जाता है। इसके द्वारा गति के पाँचवें एवं छठे सैकण्ड में तय की गयी दूरी का मान समान है। प्रारम्भिक वेग $u$ का मान है........$m/s$ ($g = 9.8 \,m/s^{2}$)
A
$24.5$
B
$49$
C
$73$
D
$98$
Solution
(b) दी गयी स्थिति केवल तब संभव है जब वस्तु $5$ सैकण्ड के पश्चात् अपने उच्चतम बिन्दु पर हो अर्थात् ऊपर जाने का समय = $5$ सैकण्ड
तथा उड्डयन काल $T = \frac{{2u}}{g} = 10$ $⇒$ $u = 50\;m/s$
Standard 11
Physics