- Home
- Standard 11
- Physics
एक लड़का एक $85 \,m$ ऊंचाई की बहुमंजली इमारत पर खड़ा होकर एक गेंद को उध्र्व दिशा में किसी खास गति से फेंकता है। यदि वह $5.25$ सेकंड पश्चात गेंद के धरती से टकराने की आवाज़ को सुनता है तो लड़े के .......... $m/s$ चाल से गेंद फेंकी थी? (मान लीजिये $g =10 \,mm / s ^2$, वायु में ध्वनि की चाल $340 \,m / s$ है)।
$6$
$8$
$10$
$12$
Solution

(b)
Given, sound of ball (hitting the ground) is heard $5.25$ s after the ball is thrown.
Sound of ball reaches top of tower in time,
$t_1=\frac{D}{s}=\frac{85}{340}=0.25 \,s$
So, ball reaches ground in time,
$t_2=5.25-0.25=5 \,s$
If $u=$ initial speed of ball at $t=0$, then for the ball,
$s=-85 m , a=-g=-10 \,ms ^{-2}, t=5 \,s$
Using, $\quad s=u t+\frac{1}{2} a t^2$
$-85=u({5})+\frac{1}{2}(-10)(5)^2$
$\Rightarrow \quad 5 u=125-85 \Rightarrow u=8 \,ms ^{-1}$