$v$ वेग से गतिशील एक वस्तु के संवेग तथा गतिज ऊर्जा का आंकिक मान समान है। $v$ का मान ............... $m/s$ होगा
$2$
$\sqrt 2 $
$1$
$0.2$
एक $m$ द्रव्यमान की गाड़ी खुरदरी क्षैतिज सड़क पर संवेग $P$ से गति कर रही है। यदि टायर व सड़क के बीच घर्षण गुणांक $\mu$ हो, तो विराम अवस्था में आने से पूर्व तय की गई दूरी होगी
एक चलती हुई रेलगाड़ी को ब्रेक (मंदक बल) लगाकर रोका जाता है, तो यह $80$ मीटर चलकर रुक जाती है। यदि गाड़ी का वेग दोगुना कर दिया जाये तो इस अवमन्दक बल से गाड़ी रुकेगी
$2 \,kg$ द्रव्यमान के एक पिण्ड को ऊध्र्वाधर ऊपर की ओर $2\,m\,{\sec ^{ - 1}}$ के वेग से फेंका जाता है, तो पृथ्वी से टकराने के ठीक पहले इसकी गतिज ऊर्जा .............. $\mathrm{J}$ है
$4\, g$ और $16\, g$ द्रव्यमान के दो पिण्ड समान गतिज ऊर्जाओं से गतिमान है। इनके रैखिक संवेगों के परिमाणों का अनुपात $n : 2$ है। यहाँ $n$ का मान $..........$ है।
निम्न दो कथनों पर विचार करें
$1. $कणों के निकाय का रेखीय संवेग शून्य है
$2.$ कणों के निकाय की गतिज ऊर्जा शून्य है तब