- Home
- Standard 11
- Physics
5.Work, Energy, Power and Collision
medium
$2\,kg$ के एक पिण्ड को $490$ जूल की गतिज ऊर्जा के साथ ऊध्र्वाधर ऊपर की ओर फेंका गया है। यदि गुरुत्वीय त्वरण $9.8$ मी/सै$^{2}$ हो, तो पिण्ड की वह ऊँचाई, जहाँ पर इसकी गतिज ऊर्जा प्रारम्भिक गतिज ऊर्जा की आधी रह जायेगी,................. $\mathrm{m}$ होगी
A
$50$
B
$12.5$
C
$25$
D
$10$
Solution
माना h वह ऊँचाई हैं, जिस पर वस्तु की गतिज ऊर्जा अपने वास्तविक मान की आधी हो जाती है, अर्थात् इसकी आधी गतिज ऊर्जा स्थितिज ऊर्जा में बदल जाती है।
$mgh =$ $\frac{{490}}{2}$
$2 \times 9.8 \times h = \frac{{490}}{2}$
$h = 12.5\,m.$
Standard 11
Physics