$R$ त्रिज्या के वृत्तीय मार्ग पर गति करते हुए कण की गतिज ऊर्जा $K$, इसके द्वारा तय की गई दूरी $s$ पर $K = a{s^2}$ के अनुसार निर्भर करती है, जहाँ $a $ अचर है। कण पर कार्य करने वाला बल है
$2a\frac{{{s^2}}}{R}$
$2as{\left( {1 + \frac{{{s^2}}}{{{R^2}}}} \right)^{1/2}}$
$2as$
$2a\frac{{{R^2}}}{s}$
किसी $1$ किग्रा द्रव्यमान की वस्तु का संवेग $10\, kg\, m/sec$ है। वस्तु की गतिज ऊर्जा ......... $\mathrm{J}$ होगी
दो पिण्डों की गतिज ऊर्जाओं का अनुपात $16: 9$ है। यदि उनका रेखीय संवेग समान है, तो उनके द्रव्यमानों का अनुपात है:
दो असमान द्रव्यमानों ${m_1}$ तथा ${m_2}$ के पिण्डों के संवेग बराबर हैं, तो उनकी गतिज ऊर्जाओं ${E_1}$ व ${E_2}$ का अनुपात है
दो वस्तुओं की गतिज ऊर्जाओं का अनुपात $4 : 1$ है, तथा उनके रेखीय संवेग बराबर हैं। इनके द्रव्यमानों का अनुपात होगा
एक क्रिकेट की गेंद क्षैतिज से $30°$ का कोण बनाते हुये गतिज ऊर्जा $K$ से फेंकी जाती है। इसकी उच्चतम बिन्दु पर गतिज ऊर्जा होगी