- Home
- Standard 11
- Physics
5.Work, Energy, Power and Collision
medium
एक बम को स्थिर रखा गया है। अचानक इसमें विस्फोट होता है तथा यह $1 \,g$ तथा $3\;g$ के टुकड़ों में टूट जाता है। टुकड़ों की कुल गतिज ऊर्जा $6.4 \times {10^4}J$ है। छोटे टुकड़े की गतिज ऊर्जा होगी
A
$2.5 \times {10^4}J$
B
$3.5 \times {10^4}J$
C
$4.8 \times {10^4}J$
D
$5.2 \times {10^4}J$
Solution

चूँकि दोनों टुकड़ों के संवेग समान हैं, अत: $\frac{{{E_1}}}{{{E_2}}} = \frac{{{m_2}}}{{{m_1}}} = \frac{3}{1}$
अर्थात् ${E_1} = 3{E_2}$ …(i)
प्रश्नानुसार ${E_1} + {E_2} = 6.4 \times {10^4}J$ …(ii)
समीकरण $(i)$ तथा $(ii)$ को हल करने पर
${E_1} = 4.8 \times {10^4}J$तथा ${E_2} = 1.6 \times {10^4}J$
Standard 11
Physics