4-1.Newton's Laws of Motion
hard

द्रव्यमान $200 \mathrm{~g}$ की एक वस्तु को $12.5 \mathrm{~N} / \mathrm{m}$ स्प्रिंग नियतांक की स्प्रिग से बांधा गया है जबकि स्प्रिंग का दूसरा सिरा बिन्दु $\mathrm{O}$ पर स्थिर किया गया है। यदि वस्तु एक चिकनी क्षैतिज सतह पर नियत कोणीय चाल $5 \mathrm{rad} / \mathrm{s}$ से $\mathrm{O}$ के सापेक्ष एक वृत्ताकार पथ में गति करती है तो स्प्रिंग में उत्पन्न विस्तार तथा इसकी मूल लम्बाई का अनुपात होगा :-

A$1: 2$
B$1: 1$
C$2: 3$
D$2: 5$
(JEE MAIN-2023)

Solution

$kx = m \left( L _0+ x \right) \omega^2$
$\Rightarrow 12.5 x =\frac{1}{5}\left( L _0+ x \right) 25 \Rightarrow 1.5 x = L _0$ $\Rightarrow \frac{ x }{ L _0}=\frac{2}{3}$
Standard 11
Physics

Similar Questions

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.